जशपुर: सुकमा जिले में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अमरजीत खलखो का पार्थिव शरीर जशपुर लाया गया. आगडीह हवाई पट्टी पर उनके पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से उतार कर सकड़ मार्ग से उनके गृह ग्राम भेजा गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में STF के 17 जवान शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में जशपुर जिले के कुनकुरी तहसील के ग्राम पंचायत औरीजोरा के हर्राडांड़ गांव के रहने वाले अमरजीत खलखो भी शहीद हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर सोमवार को हेलीकॉप्टर से जशपुर लाया गया. जहां से सड़क मार्ग से उनके गृह ग्राम औरीजोरा के हर्राडांड़ भेजा गया है.
इसके साथ ही जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल सहित पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित पूरे गांव ने अपने शहीद बेटे को नम आंखों से विदाई दी.