जशपुर/ रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान मंगलवार और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता लगातार प्रचार अभियान और रैलियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर के पत्थलगांव सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे, जशपुर के पत्थलगांव सीट से बीजेपी ने इस बार गोमती साय को टिकट दिया है. गोमती साय के लिए प्रचार करने पहुंचे जेपी नड्डा ने मंच से कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है और कांग्रेस वो वादे जनता से करती है जो निभाती नहीं है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इस सरकार ने 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला कर दिया, भगवान महादेव के नाम पर सट्टेबाजी एप से 508 करोड़ वसूल लिए और चुनाव में लगा दिए. नड्डा ने कहा कि क्या ऐसी ही सरकार फिर से आपको चाहिए, अगर नहीं चाहिए तो फिर सरकार को बदल दीजिए
जेपी नड्डा ने किया वादा: मंच से जेपी नड्डा ने वादा किया कि "हम सरकार में आएंगे तो जो भी वादे अपने घोषणापत्र में हमने किए हैं उन सभी वादों को पूरा करेंगे. बीपीएल परिवार की बच्चियों को 1 लाख 50 हजार की आश्वासन प्रमाण पत्र राशि देंगे जो सीधे उनके खाते में जाएगा. एक लाख सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी जिसपर चरणबद्ध तरीके से युवाओं की बहाली होगी. 5 सौ में गैस सिलेंडर लोगों को देंगे. नड्डा ने कहा कि ओमती साय का घर पत्थलगांव में है, आप ओमती साय पर भरोसा करिए, उनको सेवा का मौका दीजिए. नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस का भ्रष्टाचार है अपराध है तो दूसरी ओर तरक्की और विश्वास है. फैसला आपको करना है आप भ्रष्टाचार को चुनेंगे या फिर तरक्की और विश्वास को"
किसके वादों में कितना दम: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो वादे मंच से किए उसका कितना असर जनता के वोटों में दिखता है ये तो वक्त बताएगा, लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने एक एक सीट पर प्रचार की जो तगड़ी रणनीति बनाई है उससे ये तो साफ जरूर हो जाता है कि बीजेपी पिछली गलतियों को इस बार फिर से दोहराने के पक्ष में तो बिल्कुल भी नहीं है.