ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसी जशपुर की छात्रा प्रगति, वीडियो जारी कर सरकार से लगायी मदद की गुहार - Jashpur Pragati mishra trapped in Ukraine

छत्तीसगढ़ के जशपुर की छात्रा प्रगति मिश्रा यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी हुई (Jashpur student trapped in Ukraine ) है. प्रगति ने वीडियो जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगायी है.

Jashpur student Pragati trapped in Ukraine
यूक्रेन में फंसी जशपुर की छात्रा प्रगति
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 7:32 PM IST

जशपुर: जशपुर की रहने वाली छात्रा प्रगति यूक्रेन में फंसी हैं. प्रगति ने यूक्रेन से वीडियो जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगाई (Jashpur student trapped in Ukraine ) है. जशपुर की छात्रा प्रगति का परिवार बेटी की वापसी को लेकर परेशान है. परिवार सरकार से अपील कर रहा है कि उनकी बेटी को वापस लाने में सरकार मदद करे. लेकिन अबतक उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दे रही है.

वीडियो जारी कर सरकार से लगायी मदद की गुहार

यह भी पढ़ें: कोरिया की छात्रा यूक्रेन बार्डर पार कर रोमानिया में फंसी, भारतीय दूतावास के सम्पर्क में परिजन

कीव में फंसी है प्रगति

जशपुर शहर की सरना टोली निवासी रामजी मिश्रा और रंजना मिश्रा की बेटी प्रगति मिश्रा यूक्रेन की राजधानी किव में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. प्रगति पांच साल पहले मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी. यह उसका फाइनल ईयर है, जिसके बाद वह वापस जशपुर लौट आती. लेकिन उससे पहले ही यूक्रेन और रूस में जंग छिड़ गई और स्थिति बद से बदतर हो गई.

प्रगति ने वीडियो जारी कर लगायी गुहार

प्रगति ने यूक्रेन की राजधानी कीव में अपार्टमेंट से 38 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगायी है. कीव के हालात के बारे में प्रगति ने वीडियो में कहा कि वो छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली है. कीव में फंसी हुई है.चारों ओर बम गिर रहे हैं और वह डरी हुई है. अपार्टमेंट में अकेली है. उसके दोस्त उस तक आना चाहते हैं लेकिन कर्फ्यू लगा हुआ है. लोगों का आना-जाना बंद है. दोस्त भी नहीं पहुंच पा रहे. प्रगति ने सरकार से उसे वहां से निकालने की मदद मांगी है.

यह भी पढ़ें: SLRM का स्वच्छता मॉडल नहीं होता तो अंबिकापुर में होता कचरे का पहाड़

परिजनों की सरकार से अपील

जशपुर में प्रगति के माता-पिता बेटी की वापसी को लेकर परेशान हैं. माता-पिता ने सरकार से बेटी को सकुशल वापस लाने की अपील की है. रामजी मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी प्रगति यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गई थी. वहां लगातार बम फूट रहे हैं. सड़कों पर टैंक चल रहे हैं. प्रगति अपने अपार्टमेंट से निकल भी नहीं पा रही. कीव से निकलने का रास्ता ही नहीं बचा है. चारों ओर से रूस की सेना ने कीव को घेर रखा है. थोड़ी-थोड़ी देर में सायरन बजते हैं और बम धमाकों की आवाज आती है. बॉर्डर तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है. अगर बॉर्डर तक हमारी बेटी पहुंच जाती है तो उसका रेस्क्यू किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से या इंडियन एंबेसी की ओर से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हो पा रही. पिता ने भारत सरकार से अपील की है कि वह उनकी बेटी को सुरक्षित भारत ला दे. प्रगति की मां रंजना मिश्रा ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि उनकी बेटी यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग में फंस गई है. वह चाहती है कि भारत सरकार उनकी बेटी को सुरक्षित उनके पास ला दे.

जशपुर: जशपुर की रहने वाली छात्रा प्रगति यूक्रेन में फंसी हैं. प्रगति ने यूक्रेन से वीडियो जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगाई (Jashpur student trapped in Ukraine ) है. जशपुर की छात्रा प्रगति का परिवार बेटी की वापसी को लेकर परेशान है. परिवार सरकार से अपील कर रहा है कि उनकी बेटी को वापस लाने में सरकार मदद करे. लेकिन अबतक उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दे रही है.

वीडियो जारी कर सरकार से लगायी मदद की गुहार

यह भी पढ़ें: कोरिया की छात्रा यूक्रेन बार्डर पार कर रोमानिया में फंसी, भारतीय दूतावास के सम्पर्क में परिजन

कीव में फंसी है प्रगति

जशपुर शहर की सरना टोली निवासी रामजी मिश्रा और रंजना मिश्रा की बेटी प्रगति मिश्रा यूक्रेन की राजधानी किव में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. प्रगति पांच साल पहले मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी. यह उसका फाइनल ईयर है, जिसके बाद वह वापस जशपुर लौट आती. लेकिन उससे पहले ही यूक्रेन और रूस में जंग छिड़ गई और स्थिति बद से बदतर हो गई.

प्रगति ने वीडियो जारी कर लगायी गुहार

प्रगति ने यूक्रेन की राजधानी कीव में अपार्टमेंट से 38 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगायी है. कीव के हालात के बारे में प्रगति ने वीडियो में कहा कि वो छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली है. कीव में फंसी हुई है.चारों ओर बम गिर रहे हैं और वह डरी हुई है. अपार्टमेंट में अकेली है. उसके दोस्त उस तक आना चाहते हैं लेकिन कर्फ्यू लगा हुआ है. लोगों का आना-जाना बंद है. दोस्त भी नहीं पहुंच पा रहे. प्रगति ने सरकार से उसे वहां से निकालने की मदद मांगी है.

यह भी पढ़ें: SLRM का स्वच्छता मॉडल नहीं होता तो अंबिकापुर में होता कचरे का पहाड़

परिजनों की सरकार से अपील

जशपुर में प्रगति के माता-पिता बेटी की वापसी को लेकर परेशान हैं. माता-पिता ने सरकार से बेटी को सकुशल वापस लाने की अपील की है. रामजी मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी प्रगति यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गई थी. वहां लगातार बम फूट रहे हैं. सड़कों पर टैंक चल रहे हैं. प्रगति अपने अपार्टमेंट से निकल भी नहीं पा रही. कीव से निकलने का रास्ता ही नहीं बचा है. चारों ओर से रूस की सेना ने कीव को घेर रखा है. थोड़ी-थोड़ी देर में सायरन बजते हैं और बम धमाकों की आवाज आती है. बॉर्डर तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है. अगर बॉर्डर तक हमारी बेटी पहुंच जाती है तो उसका रेस्क्यू किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से या इंडियन एंबेसी की ओर से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हो पा रही. पिता ने भारत सरकार से अपील की है कि वह उनकी बेटी को सुरक्षित भारत ला दे. प्रगति की मां रंजना मिश्रा ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि उनकी बेटी यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग में फंस गई है. वह चाहती है कि भारत सरकार उनकी बेटी को सुरक्षित उनके पास ला दे.

Last Updated : Feb 28, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.