जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने के केस में आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया था. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी आरोपी अतुल सिंह चौहान से फोन के जरिए संपर्क में थी. आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया. आरोपी के महाराष्ट्र के अहमदनगर कर्जत में होने की जानकारी मिली.
शादी का झांसा देकर रिटायर्ड अफसर से 9 लाख की ठगी
आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम तैयार की गई. टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई. पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के अहमदनगर से पीड़िता को बरामद किया. साथ ही आरोपी अतुल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अतुल सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला है.