जशपुर: कृषि और कृषि आधारित रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में कुनकुरी में तीन दिवसीय जशपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है. आयोजन में आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता और कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आयोजन किया गया है.
कुनकुरी में आयोजित जशपुर महोत्सव के माध्यम से कला और संस्कृति को सहजने और संवारने के लिए आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता, जिला स्तरीय युवा महोत्सव, कृषि मेला एवं प्रर्दशनी, कृषि परिचर्चा एवं गोष्ठी, चिंतन बैठक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, फोटोग्राफी और विडियोग्राफी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, परंपरागत लोक व्यंजन प्रतियोगिता आदि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
एडवेंचर स्पोर्ट्स का किया गया आयोजन
इसके माध्यम से लोक कला और संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं एडवेंचर स्पोर्ट में हॉट एयर बैलून, पैरासिलिंग, पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन इस महोत्सव में आर्कषण का केंद्र बना हुआ है. कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने बताया कि जशपुर महोत्सव में कृषि विश्वविद्यालयों से अनुभवी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है, जो जिले के कृषकों को खेती की नई तकनीक के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग देंगी.