ETV Bharat / state

Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा पर बसे गांव में लगातार हो रही थी चोरी, ग्रामीणों की मदद से आरोपी गिरफ्तार - जशपुर के तपकरा पुलिस

Jashpur Crime News: जशपुर के तपकरा पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा पर बसे गांव में लगातार हो रही चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से नगद, स्कूटी सहित 50 लाख के जेवर पुलिस ने जब्त किए हैं. आरोपी झारखंड में भी चोरी की वारदात को अंजाम देता आया था.

50 lakh stolen in Jashpur
जशपुर में 50 लाख की चोरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 11:35 PM IST

जशपुर में शातिर चोर गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर में 50 लाख की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सैफ अली उर्फ सन्नी है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 31 हजार रुपये नगद और एक स्कूटी के साथ सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं. जब्त सामान की कीमत 49 लाख 66 हजार रुपये बताई जा रही है. कुल 50 लाख की चोरी के आरोप में सैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सैफ झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के सिसई रोड का निवासी है.

लगातार 6 चोरी की शिकायत हुई दर्ज: पुलिस की मानें तो बीते कुछ समय से तपकरा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की 6 शिकायतें मिली थी. चोरी के इन मामलों को सुलझाने के लिए बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, रायगढ़ के उप महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर एसपी डी रवि शंकर के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई. स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर, नाइट पेट्रोलिंग शुरू की. जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इस दौरान पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को भी सक्रिय रखा था. इन सब प्रयासों से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सैफ अली उर्फ सनी इन दिनों खूब रुपये खर्च कर रहा है. संदेह के आधार पर पुलिस सैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. कड़ी पूछताछ होने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी सैफ ने बताया कि उसने जेल में बंद आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी और फरार विकास केरकेट्टा के साथ मिल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताए घर में जाकर चोरी किए पैसे और जेवरात को जब्त किया.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तपकरा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक 6 चोरी की शिकायत दर्ज की गई. जांच के दौरान ग्रामीणों की मदद से शक के आधार पर सैफ से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.-डी रविशंकर, एसपी

ATM Robbery In Durg Bhilai : दुर्ग भिलाई में चोरों का आतंक, गैस कटर से दो एटीएम सेंटर में लगाई सेंध, फिर एटीएम को किया आग के हवाले !
Shoe Thief Arrested In Jagdalpur: जगदलपुर में जूता पहनने की चाहत में शख्स ने की जूते की चोरी, सीसीटीवी की मदद से आरोपी हुआ गिरफ्तार
Interstate Thief Gang In Rajnandgaon: एमपी से आकर राजनांदगांव के सूने मकानों में करते थे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

झारखंड में भी करता था चोरी: बता दें कि आरोपी ने झारखंड में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल, जिस गांव में चोरी के आरोप में पुलिस ने सैफ को गिरफ्तार किया है, वो गांव छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसा है.

जशपुर में शातिर चोर गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर में 50 लाख की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सैफ अली उर्फ सन्नी है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 31 हजार रुपये नगद और एक स्कूटी के साथ सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं. जब्त सामान की कीमत 49 लाख 66 हजार रुपये बताई जा रही है. कुल 50 लाख की चोरी के आरोप में सैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सैफ झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के सिसई रोड का निवासी है.

लगातार 6 चोरी की शिकायत हुई दर्ज: पुलिस की मानें तो बीते कुछ समय से तपकरा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की 6 शिकायतें मिली थी. चोरी के इन मामलों को सुलझाने के लिए बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, रायगढ़ के उप महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर एसपी डी रवि शंकर के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई. स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर, नाइट पेट्रोलिंग शुरू की. जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इस दौरान पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को भी सक्रिय रखा था. इन सब प्रयासों से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सैफ अली उर्फ सनी इन दिनों खूब रुपये खर्च कर रहा है. संदेह के आधार पर पुलिस सैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. कड़ी पूछताछ होने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी सैफ ने बताया कि उसने जेल में बंद आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी और फरार विकास केरकेट्टा के साथ मिल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताए घर में जाकर चोरी किए पैसे और जेवरात को जब्त किया.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तपकरा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक 6 चोरी की शिकायत दर्ज की गई. जांच के दौरान ग्रामीणों की मदद से शक के आधार पर सैफ से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.-डी रविशंकर, एसपी

ATM Robbery In Durg Bhilai : दुर्ग भिलाई में चोरों का आतंक, गैस कटर से दो एटीएम सेंटर में लगाई सेंध, फिर एटीएम को किया आग के हवाले !
Shoe Thief Arrested In Jagdalpur: जगदलपुर में जूता पहनने की चाहत में शख्स ने की जूते की चोरी, सीसीटीवी की मदद से आरोपी हुआ गिरफ्तार
Interstate Thief Gang In Rajnandgaon: एमपी से आकर राजनांदगांव के सूने मकानों में करते थे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

झारखंड में भी करता था चोरी: बता दें कि आरोपी ने झारखंड में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल, जिस गांव में चोरी के आरोप में पुलिस ने सैफ को गिरफ्तार किया है, वो गांव छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.