ETV Bharat / state

कलेक्टर ने की रुर्बन मिशन के कार्यों की समीक्षा, पीएचई विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने गुरुवार को रुर्बन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीएचई विभाग के एसडीओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

Collector reviewed the works of Ruburn Mission
समीक्षा बैठक लेते कलेक्टर
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:58 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव विकासखंड के जनपद पंचायत के कार्यालय में कलेक्टर महादेव कावरे ने रुर्बन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान सीसी रोड निर्माण, गर्ल्स हाॅस्टल, पब्लिक लाईब्रेरी, यूटीलीटी सेंटर, सामुदायिक भवन निर्माण, मुक्तिधाम, आहाता निर्माण, हैंडवाश, स्टाॅप डेम निर्माण और कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण और लैब निर्माण की समीक्षा की. साथ ही पीएचई विभाग के अंतर्गत टंकी आधारित नल जल योजना की भी समीक्षा की गई. इसके अलावा कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्याें को 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए.

पीएचई विभाग के एसडीओ पर नाराजागी

बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के एसडीओ उपस्थित नहीं हो पाए थे. जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग के एसडीओ की मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत मिली है. कलेक्टर ने उनके विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

कोविड-19 की वजह से धीमी न पड़े जनकल्याणकारी योजनाओं की रफ्तार: सुनील बर्थवाल

सावधानी बरतने की अपील

कलेक्टर ने कुमेकेला ग्राम पंचायत और पालीडीह में स्टाॅप डैम, सह-पुलिया निर्माण की प्रगति निराशा जनक होने पर नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने कोविड 19 की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई. उन्होंने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की, साथ ही दूसरों को भी जागरूक करने को कहा.

अधिकारी रहे मौजूद

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, जनपद सीईओ बीएल सरल, डीपीएम गनपत नायक, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन और तहसीलदार महेश शर्मा मौजूद रहे.

जशपुर: पत्थलगांव विकासखंड के जनपद पंचायत के कार्यालय में कलेक्टर महादेव कावरे ने रुर्बन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान सीसी रोड निर्माण, गर्ल्स हाॅस्टल, पब्लिक लाईब्रेरी, यूटीलीटी सेंटर, सामुदायिक भवन निर्माण, मुक्तिधाम, आहाता निर्माण, हैंडवाश, स्टाॅप डेम निर्माण और कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण और लैब निर्माण की समीक्षा की. साथ ही पीएचई विभाग के अंतर्गत टंकी आधारित नल जल योजना की भी समीक्षा की गई. इसके अलावा कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्याें को 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए.

पीएचई विभाग के एसडीओ पर नाराजागी

बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के एसडीओ उपस्थित नहीं हो पाए थे. जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग के एसडीओ की मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत मिली है. कलेक्टर ने उनके विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

कोविड-19 की वजह से धीमी न पड़े जनकल्याणकारी योजनाओं की रफ्तार: सुनील बर्थवाल

सावधानी बरतने की अपील

कलेक्टर ने कुमेकेला ग्राम पंचायत और पालीडीह में स्टाॅप डैम, सह-पुलिया निर्माण की प्रगति निराशा जनक होने पर नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने कोविड 19 की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई. उन्होंने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की, साथ ही दूसरों को भी जागरूक करने को कहा.

अधिकारी रहे मौजूद

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, जनपद सीईओ बीएल सरल, डीपीएम गनपत नायक, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन और तहसीलदार महेश शर्मा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.