ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का सप्ताहिक बाजार पर दिखा असर

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का असर रविवार को शहर के हार्ट बाजार सहित सड़को पर देखने को मिला. आमतौर पर सप्ताहिक बाजार में जहां भीड़ हुआ करती थी, वो आज सूना रहा.

impact of rising corona cases on weekly market
बाजारों में दिख रहा कोरोना का असर
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:01 PM IST

जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का असर रविवार को शहर के हार्ट बाजार सहित सड़को पर देखने को मिला. सड़के सुनी रही और बाजार में लोगों की आवाजाही कम दिखी. लेकिन इसके बावजूद लोगों के चेहरे से मास्क गायब थे. कोरोना का असर साप्ताहिक बाजार के सब्जी व्यापारियों पर भी देखने को मिला. व्यापारियों के मुताबिक आम साप्ताहिक बाजारों की तुलना में रविवार को 20 प्रतिशन ही बिक्री हुई.

बाजारों में कोरोना का असर

जिले में कोरोना संक्रमण अपने पिक प्वाइंट पर चल रहा है. बीते दो दिनों में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. कोरोना के कहर का रविवार को शहर में साफ असर देखने को मिला. साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा. बाजारों में सब्जी खरीदने कम संख्या में लोग दिखे. जिससे व्यापारी लाई गई सब्जियों को लेकर चिंतित नजर आए.

impact of rising corona cases on weekly market
सब्जियों के गिरे भाव

कांकेर: नियमों का उल्लंघन करने पर स्थानीय प्रशासन ने सील की 4 दुकानें

20 प्रतिशन ही हुई बिक्री

साप्ताहिक बाजार में आलू प्याज की दुकान लगाकर बेचने वाले रमेश साहू ने बताया कि बीते हफ्ते के मुकाबले आज बमुश्किल 20 प्रतिशन ही बिक्री रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों का निकलना कम हो गया है. जिससे व्यापार में असर पड़ रहा है.

impact of rising corona cases on weekly market
सूनी पड़ी सड़कें

सब्जियों के भाव में कमी

सब्जी विक्रेता अजय महतो ने बताया कि सब्जियों की मांग न होने के कारण सब्जी की कीमतों में भारी कमी आई है. आमतौर पर 15 रुपये बिकने वाला टमाटर 10 रुपये में डेढ़ किलो के हिसाब से बिक रहा है. इसी तरह फूल गोभी, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, पालक, मेथी भाजी के भाव में भी 50 प्रतिशन की गिरावट आई है. व्यापार में हो रहे नुकसान के बाद भी सब्जी विक्रेताओं ने कोरोना से सुरक्षित रहना जरूरी बताया.

जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का असर रविवार को शहर के हार्ट बाजार सहित सड़को पर देखने को मिला. सड़के सुनी रही और बाजार में लोगों की आवाजाही कम दिखी. लेकिन इसके बावजूद लोगों के चेहरे से मास्क गायब थे. कोरोना का असर साप्ताहिक बाजार के सब्जी व्यापारियों पर भी देखने को मिला. व्यापारियों के मुताबिक आम साप्ताहिक बाजारों की तुलना में रविवार को 20 प्रतिशन ही बिक्री हुई.

बाजारों में कोरोना का असर

जिले में कोरोना संक्रमण अपने पिक प्वाइंट पर चल रहा है. बीते दो दिनों में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. कोरोना के कहर का रविवार को शहर में साफ असर देखने को मिला. साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा. बाजारों में सब्जी खरीदने कम संख्या में लोग दिखे. जिससे व्यापारी लाई गई सब्जियों को लेकर चिंतित नजर आए.

impact of rising corona cases on weekly market
सब्जियों के गिरे भाव

कांकेर: नियमों का उल्लंघन करने पर स्थानीय प्रशासन ने सील की 4 दुकानें

20 प्रतिशन ही हुई बिक्री

साप्ताहिक बाजार में आलू प्याज की दुकान लगाकर बेचने वाले रमेश साहू ने बताया कि बीते हफ्ते के मुकाबले आज बमुश्किल 20 प्रतिशन ही बिक्री रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों का निकलना कम हो गया है. जिससे व्यापार में असर पड़ रहा है.

impact of rising corona cases on weekly market
सूनी पड़ी सड़कें

सब्जियों के भाव में कमी

सब्जी विक्रेता अजय महतो ने बताया कि सब्जियों की मांग न होने के कारण सब्जी की कीमतों में भारी कमी आई है. आमतौर पर 15 रुपये बिकने वाला टमाटर 10 रुपये में डेढ़ किलो के हिसाब से बिक रहा है. इसी तरह फूल गोभी, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, पालक, मेथी भाजी के भाव में भी 50 प्रतिशन की गिरावट आई है. व्यापार में हो रहे नुकसान के बाद भी सब्जी विक्रेताओं ने कोरोना से सुरक्षित रहना जरूरी बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.