ETV Bharat / state

जशपुरः प्रदेश सरकार और CM की सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन - जशपुर न्यूज

पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ लगातार अपनी मांगों को लकेर आंदोलन कर रहे हैं. इसपर सरकार को ध्यान दिलाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ और हवन किया.

chhattisgarh government
CM की सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:34 PM IST

जशपुरः पंचायत सचिव और रोजगार सहायक लागातर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन भी किया जा रहा है. जिला मुख्यालय में सहायको ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि की कामना करते हुए आंदोलन स्थल पर हवन किया. जनपद पंचायत जशपुर क्षेत्र के सभी पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित थे.

CM के सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन

CM को सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन
पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकार इनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद मिंज ने बताया कि आंदोलन की शुरूआत में संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से चर्चा हुई थी. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी एक सूत्रीय मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनकी मांगें अबतक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हवन इसलिए करवा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि आए और सचिवों की मांग को पूरा करें

पढ़ें- बालोद: पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने हवन कर किया अनोखा प्रदर्शन

अपना ही वादा भूल रही कांग्रेस
रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश राम भगत ने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने कहा कि जिन पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के बूते प्रदेश सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है, उन्हें न जानने की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. संघ के जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा दिया था, लेकिन सत्ता में आने के दो साल गुजर जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने सचिवों ने यज्ञ कर दी आहुति

ग्राम पंचायतों के शासकीय कार्य पड़े हैं ठप
ग्राम पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय और रोजगार सहायक संघ तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इस आंदोलन से प्रदेश में ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित होने वाले तमाम विकास और जनहित कार्य ठप पड़े हैं. रोजगार सहायकों की हड़ताल की वजह से मनरेगा का काम भी प्रभावित हो रहा है.

जशपुरः पंचायत सचिव और रोजगार सहायक लागातर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन भी किया जा रहा है. जिला मुख्यालय में सहायको ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि की कामना करते हुए आंदोलन स्थल पर हवन किया. जनपद पंचायत जशपुर क्षेत्र के सभी पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित थे.

CM के सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन

CM को सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन
पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकार इनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद मिंज ने बताया कि आंदोलन की शुरूआत में संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से चर्चा हुई थी. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी एक सूत्रीय मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनकी मांगें अबतक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हवन इसलिए करवा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि आए और सचिवों की मांग को पूरा करें

पढ़ें- बालोद: पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने हवन कर किया अनोखा प्रदर्शन

अपना ही वादा भूल रही कांग्रेस
रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश राम भगत ने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने कहा कि जिन पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के बूते प्रदेश सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है, उन्हें न जानने की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. संघ के जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा दिया था, लेकिन सत्ता में आने के दो साल गुजर जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने सचिवों ने यज्ञ कर दी आहुति

ग्राम पंचायतों के शासकीय कार्य पड़े हैं ठप
ग्राम पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय और रोजगार सहायक संघ तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इस आंदोलन से प्रदेश में ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित होने वाले तमाम विकास और जनहित कार्य ठप पड़े हैं. रोजगार सहायकों की हड़ताल की वजह से मनरेगा का काम भी प्रभावित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.