जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. जशपुर में सरगुजा क्षेत्र से आये 32 हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से उत्पात मचा रहा है. जिसे लेकर जशपुर के डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव आधी रात अचानक हाथी प्रभावित गांवों में पहुंचे. उन्होंने हाथियों से अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए हाथियों को खदेड़ रहे ग्रामीणों से मुलाकात की. डीएफओ ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील करते हुए उनकी हाथी सम्बन्धित समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया.
धान के खेतों में जमकर दावत उड़ा रहा हाथियों का दल, दस्तक से दहशत में ग्रामीण
सूरजपुर- सरगुजा जिले से होते हुए 32 हाथियों का दल जशपुर जिले में प्रवेश कर गया है. हाथियों का यह दल बगीचा वन परिक्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से लगातार उत्पात मचा रहा है. हाथियों के दल ने अब तक सैकड़ों ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों को अपनी फसलों और गांवों से दूर रखने ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. रात लगभग 2 बजे जशपुर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव इन हाथी प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे.
डीएफओ दल बल के साथ बगीचा वन परिक्षेत्र के हाथी प्रभवित गांव झिंकी, खरीडांड़, खंताडांड़ पहुंचे. यहां डीएफओ ने जंगलों के आसपास जाकर हाथियों के लोकेशन की जानकारी ली और रतजगा कर रहे ग्रामीणों से हाथियों से दूर रहने की सलाह दी. इस दौरान ग्रामीणों में हाथी से प्रभावित ग्रामीणों को फसल मुआवजे की राशि में बढ़ोत्तरी की मांग की. जिस पर डीएफओ ने उनकी मांग को जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है. वहीं हाथियों कर आतंक के बीच डीएफओ को आधी रात अपने बीच पाकर ग्रामीण खुश नजर आये.