ETV Bharat / state

जशपुरः पिता और पुत्र के विवाद में दादी की चढ़ी बली, पोते ने कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या - दादी की कुल्हाड़ी से हत्या

शुक्रवार को भी आरोपी रामनाथ शराब पीकर अपने हिस्से में अधिक जमीन की मांग को लेकर एक बार फिर पिता और चाचा से भिड़ गया. विवाद शांत होने के बाद आरोपी के पिता और चाचा वहां से चले गए. बाद में दादी की बातों से आवेश में आकर रामनाथ ने उनकी हत्या कर दी.

पिता और पुत्र के विवाद में दादी की चढ़ी बली
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:27 PM IST

जशपुरः लड़ाई-झगड़े से दूर रहने के लिए समझाने पर पोते ने अपनी ही दादी की निर्मम हत्या कर दी. मामला बगीचा थाना का है. हत्या करने के बाद आरोपी पोता रात भर शव के पास ही बैठा रहा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पोते को मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर लिया है.

पिता और पुत्र के विवाद में दादी की चढ़ी बली

हत्या का पूरा मामला
दरअसल मामला बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घुघरी का है. जहां आरोपी रामनाथ नागवंशी का अपने पिता और चाचा से जमीन की मांग को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी आरोपी रामनाथ शराब पीकर अपने हिस्से में अधिक जमीन की मांग को लेकर एक बार फिर पिता और चाचा से भिड़ गया. विवाद शांत होने के बाद आरोपी के पिता और चाचा वहां से चले गए.

आरोपी ने दादी पर निकाला गुस्सा
विवाद खत्म होने के बाद दादी शनियारो बाई ने पोते रामनाथ को झगड़ा न करने के लिए समझाया. दादी की बात सुन कर आरोपी रामनाथ गुस्से में आ गया और पास रखी कुल्हाडी से बुजुर्ग दादी पर वार कर दिया. इससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. अपनी दादी की निर्मम हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा.

मामले की सूचना मिलने पर बगीचा थाना पुलिस ने आरोपी पोते रामनाथ को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जशपुरः लड़ाई-झगड़े से दूर रहने के लिए समझाने पर पोते ने अपनी ही दादी की निर्मम हत्या कर दी. मामला बगीचा थाना का है. हत्या करने के बाद आरोपी पोता रात भर शव के पास ही बैठा रहा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पोते को मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर लिया है.

पिता और पुत्र के विवाद में दादी की चढ़ी बली

हत्या का पूरा मामला
दरअसल मामला बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घुघरी का है. जहां आरोपी रामनाथ नागवंशी का अपने पिता और चाचा से जमीन की मांग को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी आरोपी रामनाथ शराब पीकर अपने हिस्से में अधिक जमीन की मांग को लेकर एक बार फिर पिता और चाचा से भिड़ गया. विवाद शांत होने के बाद आरोपी के पिता और चाचा वहां से चले गए.

आरोपी ने दादी पर निकाला गुस्सा
विवाद खत्म होने के बाद दादी शनियारो बाई ने पोते रामनाथ को झगड़ा न करने के लिए समझाया. दादी की बात सुन कर आरोपी रामनाथ गुस्से में आ गया और पास रखी कुल्हाडी से बुजुर्ग दादी पर वार कर दिया. इससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. अपनी दादी की निर्मम हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा.

मामले की सूचना मिलने पर बगीचा थाना पुलिस ने आरोपी पोते रामनाथ को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:जशपुर जिले में एक कलयुगी पोते है अपनी दादी की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पोता रात भर अपनी दादी के शव के पास ही बैठा रहा। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है।


Body:पूरा मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी का है, जहाँ का रहे वाला आरोपी रामनाथ का अपने पिता और चाचा से जमीन को लेकर अक्सर विवाद हुवा करता था, जिसे लेकर कल भी आरोपी रामनाथने शराब पीकर अपने पिता और चाचा से जमीन को लेकर विवाद किया था, इसी दौरान उसकी बुजुर्ग दादी शनियारो बाई ने उसे विवाद करने से मना किया।जिसके बाद विवाद शांत हुआ और उसके पिता और चाचा वहाँ से चले गए।


चाचा ओर पिता के वहां से चले जाने के बाद बुजुर्ग दादी ने अपने पोते को झगड़ा ना करने की समझाइस दी जिसपर नाराज होकर आरोपी रामनाथ ने पास ही रखी कुल्हाड़ी से अपनी दादी पर हमला कर दिया।हमले में बुजुर्ग महिला की मोके पर ही मोत हो गई , घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रात भर शव के पास ही बैठा रहा।

Conclusion:मामले में बगीचा पुलिस ने दादी के हत्यारे पोते रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है एवं घटना को अंजाम देने वाले कुल्हाड़ी को भी जप्त कर किया है,

बाईट आरोपी के पिता
बाईट - पद्मश्री तंवर (एसडीओपी बगीचा)
तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.