ETV Bharat / state

जशपुर: हॉस्टल अधीक्षिका पर छात्राओं को परेशान करने का आरोप - jashpur updated news

जशपुर के लोदाम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राएं हॉस्टल अधीक्षिका से परेशान होकर सहायक आयुक्त कार्यालय जाकर हॉस्टल अधीक्षिका को बदलने की मांग की है.

Girls accused hostel authority
छात्राओं ने लगाऐं हॉस्टल अधिक्षका पर आरोप
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:14 PM IST

जशपुर: लोदाम ग्राम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने सहायक आयुक्त से मिलकर हॉस्टल अधीक्षिका पर बेवजह परेशान करने के आरोप लगाया है.

छात्राओं ने लगाऐं हॉस्टल अधिक्षका पर आरोप

स्कूल ड्रेस में कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राएं
छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका को बदलने की मांग करते हुए घंटों सहायक आयुक्त कार्यालय में खड़ी रही. सहायक आयुक्त के काफी मान मनौवल के बाद छात्राएं वापस लौटी. मामले में सहायक आयुक्त ने जांच की बात कही है. लोदाम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक की छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षिका पर अनावश्यक डांट-फटकार लगाने का आरोप लगाया है.

Girls accused hostel authority
छात्राओं ने लगाऐं हॉस्टल अधिक्षका पर आरोप

जशपुर: लोदाम ग्राम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने सहायक आयुक्त से मिलकर हॉस्टल अधीक्षिका पर बेवजह परेशान करने के आरोप लगाया है.

छात्राओं ने लगाऐं हॉस्टल अधिक्षका पर आरोप

स्कूल ड्रेस में कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राएं
छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका को बदलने की मांग करते हुए घंटों सहायक आयुक्त कार्यालय में खड़ी रही. सहायक आयुक्त के काफी मान मनौवल के बाद छात्राएं वापस लौटी. मामले में सहायक आयुक्त ने जांच की बात कही है. लोदाम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक की छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षिका पर अनावश्यक डांट-फटकार लगाने का आरोप लगाया है.

Girls accused hostel authority
छात्राओं ने लगाऐं हॉस्टल अधिक्षका पर आरोप
Intro:जशपुर जिले के लोदाम ग्राम के शासकीय पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास की दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने सहायक आयुक्त से मिलकर हॉस्टल अधिक्षका पर बेवजह परेसान करने के आरोप लगाए स्कूल ड्रेस में कलेक्ट्रेट पहुँची इन छात्राओं ने हास्टल अधीक्षिका को बदलने की माग कर घण्टो सहायक आयुक्त कार्यालय में अड़ी रही सहायक आयुक्त के काफी मान मनवाल के बाद छात्राए वापस लोटी वही सहायक आयुक्त मामले की जांच करने की बात कही है।



Body:जिले के ग्राम लोदाम के शासकीय पोस्ट मेट्रिक की सेकड़ो छात्राओं ने छात्रावास की महिला अधीक्षक पर अनावश्यक डांट पुटकार लगाने का आरोप लगाते उन्हें तत्काल हटाने की मांग की। आक्रोशित छात्राएं मांग पूरी होने तक कलेक्टर कार्यालय में बैठे रहने पर अड़ गई। काफी मशक्कत के बाद सहायक आयुक्त ने छात्राओं को समस्या का निराकरण करने का भरोसा देकर वापस भेजा।

Conclusion:जिले के छात्रावासों में रह कर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं समस्या को लेकर बिना अधीक्षक की अनुमति लिए ही जिला मुख्यालय पहुँच गई इससे इन छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे है।


वही सहायक आयुक्त एसी वाहने ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि छात्राओं की शिकायत की जांच की जाएगी। शीतकालीन अवकाश खत्म होने से पहले तक समस्या का सुलझा लिया जाएगा। इस तरह बगैर जानकारी के छात्राओं का छात्रावास से निकल कर जशपुर आना उचित नहीं हैं। -

बाइट एस के वाहने (सहायक आयुक्त जशपुर)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Jan 3, 2020, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.