जशपुर: जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने बैरियर तोड़कर भागते हुए पिकअप वाहन से 200 किलो का गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस स्टॉप द्वारा नियमित रूप से नॉमनी बैरियर तपकरा के पास आने-जाने वाली वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक पिकअप कुनकुरी की तरफ जा रहा. पिकअप वाहन चालक ने बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
Hemp smuggling in Bastar: बस्तर में 15 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
200 किलो गांजा बरामद
ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी सुजीत पटेल और अन्य स्टाफ द्वारा तत्काल थाना कुनकुरी को सूचित करते हुये उक्त भाग रहे वाहन का पीछा किया गया. जिसपर वाहन चालक घबराकर वाहन जंगल में पार्क कर फरार हो गया. वाहन की कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है. जबकि कुल 27 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है. पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी कर रही है. आप को बता दें कि जनवरी 2022 से अब तक जिले में गांजा तस्करी के 21 प्रकरणों में 29 आरोपियों से कुल 418 किलो 487 ग्राम गांजा जब्त करने की कार्रवाई की गई है.