जशपुरः शहर के रणजीता स्टेडियम चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर साक्षरता मिशन के पूर्व प्रेरकों ने हल्ला बोला. उन्होंने सरकार से नौकरी देने की मांग की. इस दौरान प्रेरकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रेरकों ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए कांग्रेस के वादे को याद दिलाते हुए अन्य विभागों में नौकरी दिलाने की मांग की.
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे प्रेरक
प्रेरक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. धरना पर बैठे प्रेरक संघ के जिला सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि भारत साक्षरता मिशन में उन्हें प्रदेश सरकार ने 2 हजार रुपए के मानदेय पर 2006 और 2007 में नियुक्त किया था. लेकिन मार्च 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने साक्षरता मिशन पूरा होने की बात कहते हुए उन्हें निकाल दिया.
दंतेवाड़ाः प्रेरक संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
वादा भूली कांग्रेस
जिला सचिव श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान टीएस सिंहदेव ने वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें नौकरी दी जाएगी. 3 माह के अंदर प्रदेश के सभी प्रेरकों को दूसरे विभागों में नियुक्ति का वदा किया था. लेकिन ढाई साल गुजर जाने के बाद भी सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है.
भविष्य खराब होने का डर
प्रेरक योगिता तिर्की ने कहा कि वह विवश होकर धरने पर बैठे हैं. कांग्रेस के वादों पर भरोसा जताया था. उन्होंने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव के लिखित आश्वासन के बाद उन्हें भविष्य संवारने की उम्मीद जगी थी. लेकिन सरकार की चुप्पी की वजह से उन्हें भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है.