जशपुरः प्रदेश के कई जिलों से आए फुटबॉल खिलाड़ियों को जिले में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस शिविर का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा किया गया है, जिसमें लगभग 70 खिलाड़ी भाग रहे हैं.
रेलवे के हेड कोच शांतनु घोष ने बताया कि, 'फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर अवसर है. इसे लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है'. उन्होंने बताया कि, 'यह शिविर सात दिनों तक चलेगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कोच खिलाड़ियों को फुटबॉल की तकनीकी जानकारी देंगे'.
'किया जाएगा मार्गदर्शन'
कोच ने बताया कि, 'खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ उनके पौष्टिक आहार और आवास की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी. इस प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ियों के खेल में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा'.