जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन टोली में एक मकान में रखे पुआल में अचानक आग लग गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया लिया गया है. बताया जा रहा है आग से लगभग 15 ट्रैक्टर के करीब पुआल जल कर रखा हो गया.
कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव ने बताया कि जशपुर के मधुबन टोली मे रहने वाले बृजमोहन यादव के घर में रखे पुआल में अचानक आग लग गई. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस दौरान नगर सेना से दमकल की गाड़ी को भी आग बुझाने के लिए बुला लिया गया.
जशपुर में कोयले से भरे ट्रक में लगी आग, ओडिशा से आई दमकल ने आग पर पाया काबू
75 हजार का पुआल जलकर खाक
पुलिस ने बताया कि घर में डंप किया गया पुआल लगभग 15 ट्रैक्टर के आसपास था. आग इतनी तेज थी कि घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इस दौरान घर में बंधे मवेशियों को पुलिस की टीम ने सुरक्षित निकाला. घटना में 75 हजार रुपये का पुआल जलकर राख हो गया है.