जशपुर: 40 साल देश सेवा कर बीएसएफ मेजर इलियुस खलखो घर लौटते हैं. उसकी पत्नी किसी को गलत काम करने से रोकती हैं. इसकी सजा ये मिलती है कि समाज सही का साथ देने के बजाए गलत के साथ खड़ा होता है. रिटायर बीएसएफ मेजर का परिवार 20 साल से समाज निकाला झेल रहा है. न्याय के लिए लड़ते-लड़ते उनकी मौत हो गई, अब पत्नी ने कानून का सहारा लिया है.
मामला जिले के जुमईकेला गांव का है. यहां के रहने वाले इलियुस खलखो BSF में मेजर थे. 40 साल तक देश की सेवा करने के बाद जब वो रिटायर होकर अपने गांव पहुचे तो उन्हें पता चला कि कैथोलिक ईसाई समाज के लोगों ने उनकी पत्नी समेत पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है.
महिला को मारपीट से बचाने की सजा
जानकारी के मुताबिक गांव का एक युवक महिला के साथ मारपीट कर रहा था, जब उनकी पत्नी ने उसे ऐसा करने से रोका तो नाराज युवक ने सामाजिक पंचायत बैठा दी. इस बैठक में खलको के परिवार को भी नहीं बुलाया गया और उनकी फैमिली के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया.
रिटायर्ड मेजर की मौत पर भी नहीं आए गांव के लोग
1999 में जर इलियुस खलखो रिटायर होकर घर लौटे तो समाज के लोगों के साठ बैठक कर परिवार को शामिल करने की मांग की. लेकिन उनकी भी नहीं सुनी गई. देश के दुश्मनों से पूरी जिंदगी लड़ने के बाद रिटायर बीएसएफ के मेजर ने पूरी जिंदगी सामाजिक बहिष्कार का दंश झेला और झेलते-झेलते 2019 में उनकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि इसी टेंशन में उनकी हार्ट अटैक से जान गई थी.
मनरेगा में जशपुर बना टॉपर, मजदूरों को मिला सबसे ज्यादा रोजगार
परिवार से लिया जा रहा जुर्माना
देश के लिए पूरी जिंदगी बिता देने वाले रिटायर्ड मेजर के अंतिम संस्कार में गांव का और समाज का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ. एक युवक ने अंतिम संस्कार में जाने की कोशिश की तो समाज ने उस पर भी कार्रवाई करने की धमकी दे डाली. किसी तरह अपने चंद रिश्तेदारों के साथ मिलकर परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया, पीड़ित परिवार का आरोप है कि अब तक उनसे जुर्माने के रूप में 25 हजार रुपए लिए जा चुके हैं और उनको समाज में शामिल करने एक लाख रुपयों की मांग की जा रही है. परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है.
SPECIAL: लॉकडाउन से टमाटर किसान बेहाल, फसल किया मवेशियों के हवाले
परिवार ने लिया कानून का सहारा
इस परिवार ने अब न्याय के लिए कानून का सहारा लिया है. समाज सेवी और कानूनविद रामप्रकाश पांडे इस पूरी घटना को बेहद शर्मनाक बता रहे हैं, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है, इधर पुलिस विभाग में अधिकारी मनीष कुंवर ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पूरी जिंदगी देश की सेवा में लगे BSF के रिटायर्ड मेजर इलियुस खलखो को जीते जी न्याय नहीं मिल पाया और अब उनकी अधूरी लड़ाई को उनकी पत्नी पूरा करने में लगी है. उम्मीद करते हैं कि उन्हें, उनका हक मिले.