जशपुर: जिले में हाथियों और मानव के बीच का संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों हुई मादा हाथी की मौत के बाद अब जंगली हांथियों के एक झुंड ने युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि युवक हाथियों के झुंड को ग्रामीणों के साथ भगाने जंगल की ओर गया था. फिलहाल, वन विभाग ने मर्ग कायम कर परिजनों को तत्काल सहायता राशि दे दी है.
दरअसल, घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरडांड के ढुकुटोंगरी की है. जहां जंगली हाथियों के झुंड ने 18 वर्षीय युवक की कुचल कर जान ले ली.
जशपुर वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि तीन हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है. इस बात की जानकारी ग्राम ढुकुटोंगरी के ग्रामीणों को लगी और वे हाथियों को गांव से दूर भगाने के लिए रात को करीब 11 से 12 बजे के बीच बाहर निकले थे.
जंगल में पड़ा मिला शव
ग्रामीणों के साथ एक 18 साल का युवक भी गया था. इस के बाद सभी हाथियों को गांव से दूर भगाकर वे लोग वापस गांव आ गए, लेकिन किसी को पता नहीं था कि युवक हाथियों का शिकार हो गया है. सुबह जब गांव में युवक नहीं मिला तो युवक की खोज की गई. जिसके बाद युवक की लाश जंगल में पड़ी हुई मिली, मृतक का नाम कृष्णा राम बताया जा रहा है.