ETV Bharat / state

जशपुर: हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत - इलाज करवाने जा रहा था बुजुर्ग

जशपुर में हाथियों का आतांक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर एक हाथी ने बुजुर्ग की जान ले ली है.

elephant killed villager in jashpur
हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 12:51 PM IST

जशपुर: हाथियों का आतांक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी के हमले में एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, बुजुर्ग दंपति इलाज करने जशपुर अस्पताल जा रहे थे. तभी हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया है. जिसमें एक बुजर्ग हाथी के हमले का शिकार हो गया. हाथी के महले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी के किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशी दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
घटना जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के सोनाजोरी जंगल की है. जानकारी के मुताबिक सागजोर गांव के रहेने वाले प्रकाश तिग्गा इलाज कराने अपनी पत्नी सिवरिया तिग्गा के साथ जशपुर जा रहे थे, इसी बीच सोनाजारी जंगल पार करते सयम हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया. वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 5 लाख 75 हजार रुपये और मुआवजा देने की बात कही गई है.

जशपुर: हाथियों का आतांक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी के हमले में एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, बुजुर्ग दंपति इलाज करने जशपुर अस्पताल जा रहे थे. तभी हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया है. जिसमें एक बुजर्ग हाथी के हमले का शिकार हो गया. हाथी के महले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी के किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशी दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
घटना जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के सोनाजोरी जंगल की है. जानकारी के मुताबिक सागजोर गांव के रहेने वाले प्रकाश तिग्गा इलाज कराने अपनी पत्नी सिवरिया तिग्गा के साथ जशपुर जा रहे थे, इसी बीच सोनाजारी जंगल पार करते सयम हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया. वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 5 लाख 75 हजार रुपये और मुआवजा देने की बात कही गई है.
Intro:जशपुर जिले में जंगली हांथीयो का आतांक थमने का नाम ले रहा है जिले में हांथी ने हमला कर एक बुजुर्ग को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है बुजुर्ग दंपत्ति इलाज करना जशपुर अस्पताल आ रहे थे, तभी हांथी से उनका सामना हो गया, घटना में वृद्व की मौके पर ही मौत हो गई,वही वृद्वा ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद वन अमल मौके पर पहुँच गया है ओर तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार भी दे दिया गया है, ओर आगे की कार्यवाही कर रही है,


Body:दरअसल यह दर्दनाक घटना जिले के तपकरा वनपरिक्षेत्र के सोनाजोरी जंगल की है जानकारी के मुताबिक ग्राम सागजोर का रहें वाला प्रकाश तिग्गा इलाज करवाने के लिए अपनी पत्नी सिवरिया तिग्गा के साथ घर से जशपुर जाने के लिए बस पकड़ने के उद्देश्य से घर से निकले थे। घर से मुख्य सड़क के बीच पड़ने वाले सोनाजारी जंगल को पार करने के दौरान हाथी से इस वृद्व दंपत्ति का सामना हो गया। इससे पहले ही यह दंपत्ति हाथी को देख कर सम्हल पाते,दंतैल ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने सबसे पहले आगे चल रहे वृद्व प्रकाश तिग्गा को सूड़ में लपेट कर पटक कर मार डाला जिसे देख कर वृद्वा ने जंगल की ओर भाग कर अपनी जान बचाई,

Conclusion:घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी शव का पंचनामा कर मृतक के जनों को तत्कालीन सहायत राशि 25 हजार दे दी है, शेष 5 लाख 75 हजार की राशि प्रकरण तैयार कर दे दी जाएगा,


बाइट सिवरिया तिग्गा मृतक की पत्नी
बाइट सुरेश तिग्गा। मृतक का बेटा।

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.