जशपुर: हाथियों का आतांक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी के हमले में एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, बुजुर्ग दंपति इलाज करने जशपुर अस्पताल जा रहे थे. तभी हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया है. जिसमें एक बुजर्ग हाथी के हमले का शिकार हो गया. हाथी के महले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी के किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशी दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जशपुर: हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत - इलाज करवाने जा रहा था बुजुर्ग
जशपुर में हाथियों का आतांक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर एक हाथी ने बुजुर्ग की जान ले ली है.
जशपुर: हाथियों का आतांक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी के हमले में एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, बुजुर्ग दंपति इलाज करने जशपुर अस्पताल जा रहे थे. तभी हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया है. जिसमें एक बुजर्ग हाथी के हमले का शिकार हो गया. हाथी के महले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी के किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशी दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Body:दरअसल यह दर्दनाक घटना जिले के तपकरा वनपरिक्षेत्र के सोनाजोरी जंगल की है जानकारी के मुताबिक ग्राम सागजोर का रहें वाला प्रकाश तिग्गा इलाज करवाने के लिए अपनी पत्नी सिवरिया तिग्गा के साथ घर से जशपुर जाने के लिए बस पकड़ने के उद्देश्य से घर से निकले थे। घर से मुख्य सड़क के बीच पड़ने वाले सोनाजारी जंगल को पार करने के दौरान हाथी से इस वृद्व दंपत्ति का सामना हो गया। इससे पहले ही यह दंपत्ति हाथी को देख कर सम्हल पाते,दंतैल ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने सबसे पहले आगे चल रहे वृद्व प्रकाश तिग्गा को सूड़ में लपेट कर पटक कर मार डाला जिसे देख कर वृद्वा ने जंगल की ओर भाग कर अपनी जान बचाई,
Conclusion:घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी शव का पंचनामा कर मृतक के जनों को तत्कालीन सहायत राशि 25 हजार दे दी है, शेष 5 लाख 75 हजार की राशि प्रकरण तैयार कर दे दी जाएगा,
बाइट सिवरिया तिग्गा मृतक की पत्नी
बाइट सुरेश तिग्गा। मृतक का बेटा।
तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर