ETV Bharat / state

जशपुर : सरकारी विभागों के करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया, विभाग की उड़ी नींद - शासकीय विभागों का बिजली बिल

जशपुर के पत्थलगांव का बिजली वितरण विभाग उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं जमा करने से परेशान है. आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के भी करोड़ों रुपए बिल बकाया है.

पत्थलगांव बिजली वितरण विभाग को वसूलने हैं 14 करोड़ के बिल
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 6:51 PM IST

जशपुर : पत्थलगांव का बिजली वितरण विभाग बिजली बांटने में जितना सक्रिय है, उतना ही बिल की वसूली करने में भी लापरवाह है. इसका नतीजा ये है कि बकाया बिल बढ़कर 14 करोड़ 88 लाख 62 हजार 4 सौ 17 रुपए तक पहुंच गया है, जिसे वसूल करना बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है.

पत्थलगांव बिजली वितरण विभाग को वसूलने हैं 14 करोड़ के बिल

आश्चर्य की बात ये है कि बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालो में सिर्फ आम उपभोक्ता ही नहीं हैं, बल्कि शासकीय विभागों का भी करोड़ रुपए से भी अधिक का बिल बाकी है. ऐसे में बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग सख्ती बरतना वाला है.

ऐसा नहीं है कि विभाग वसूली के लिए शासकीय विभागों को नोटिस नहीं भेज जा रहा है. कई नोटिसों के बाद भी विभाग बिल भुगतान को लेकर लापरवाह हैं.

बिजली विभाग कराएगा FIR
बिजली विभाग ने उन बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिनका बिल 5 हजार से ज्यादा है. विभाग इन बकायेदारों को बिल भुगतान करने के लिए नोटिस भेज रहा है. इसके बाद बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा, जिन्हें पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. विभाग की कार्रवाई यहीं नहीं खत्म होती, बल्कि भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ अब विभाग FIR दर्ज कराएगा और मामले को कोर्ट तक ले जाएगा.

इतना है बकाया

  • शासकीय विभागों की अगर बात करें, तो सभी विभागों को मिलाकर एक करोड़ 75 लाख 8 हजार 7 सौ 77 रुपये बाकी है.
  • शिक्षा विभाग के 46 लाख 97 हजार 45 रुपए.
  • राजस्व विभाग के लगभग 10 लाख 77 हजार एक सौ 72 रुपए.
  • टेलीफोन विभाग के 7 लाख 65 हजार 9 सौ 59 रुपए.
  • नगर पंचायत में करीब 7 लाख रुपए.
  • गैर शासकीय बिजली बिल की बात करें, तो 13 करोड़ 12 लाख 74 हजार 6 सौ 47 रुपए.

जशपुर : पत्थलगांव का बिजली वितरण विभाग बिजली बांटने में जितना सक्रिय है, उतना ही बिल की वसूली करने में भी लापरवाह है. इसका नतीजा ये है कि बकाया बिल बढ़कर 14 करोड़ 88 लाख 62 हजार 4 सौ 17 रुपए तक पहुंच गया है, जिसे वसूल करना बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है.

पत्थलगांव बिजली वितरण विभाग को वसूलने हैं 14 करोड़ के बिल

आश्चर्य की बात ये है कि बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालो में सिर्फ आम उपभोक्ता ही नहीं हैं, बल्कि शासकीय विभागों का भी करोड़ रुपए से भी अधिक का बिल बाकी है. ऐसे में बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग सख्ती बरतना वाला है.

ऐसा नहीं है कि विभाग वसूली के लिए शासकीय विभागों को नोटिस नहीं भेज जा रहा है. कई नोटिसों के बाद भी विभाग बिल भुगतान को लेकर लापरवाह हैं.

बिजली विभाग कराएगा FIR
बिजली विभाग ने उन बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिनका बिल 5 हजार से ज्यादा है. विभाग इन बकायेदारों को बिल भुगतान करने के लिए नोटिस भेज रहा है. इसके बाद बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा, जिन्हें पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. विभाग की कार्रवाई यहीं नहीं खत्म होती, बल्कि भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ अब विभाग FIR दर्ज कराएगा और मामले को कोर्ट तक ले जाएगा.

इतना है बकाया

  • शासकीय विभागों की अगर बात करें, तो सभी विभागों को मिलाकर एक करोड़ 75 लाख 8 हजार 7 सौ 77 रुपये बाकी है.
  • शिक्षा विभाग के 46 लाख 97 हजार 45 रुपए.
  • राजस्व विभाग के लगभग 10 लाख 77 हजार एक सौ 72 रुपए.
  • टेलीफोन विभाग के 7 लाख 65 हजार 9 सौ 59 रुपए.
  • नगर पंचायत में करीब 7 लाख रुपए.
  • गैर शासकीय बिजली बिल की बात करें, तो 13 करोड़ 12 लाख 74 हजार 6 सौ 47 रुपए.
Intro:एंकर... पत्थलगॉव का विद्युत वितरण विभाग विद्युत बाटने में जितना सक्रिय है बिल की वसुली को लेकर उतना ही लापरवाह इसी की नतीजा है की बकाया बिल बढ कर 14 करोड 88 लाख 62 हजार 4 सौ 17 रुपये तक पहुॅच गया है जिसे वसुल करना विभाग के लिए परेशनी का सबब बन गया है बिल का भुगतान नही करने वालो में सिर्फ आम उपभोक्ता ही हो ऐसा नही बल्कि शासकिय विभाग भी बिल का भुगतान नही कर रहे ऐसे में अब विद्युत विभाग बिल का भुगतान नही करने वालो के खिलाफ सक्ती बरतने के मुढ में नजर आ रही है।Body:
व्ही ओ1 पत्थलगॉव की विद्युत वितरण विभाग वसुली न कर पाने के कारण इनकी बिल का बकाया राशि 14 करोड 88 लाख 62 हजार 4 सौ 17 रुपये के पार पहुॅच चुका है बिल ना पटाने में आम लोग तो अगे है ही साथ ही सरकारी दफतर भी इनसे पीछे नही। वही आफिसों की बात करे तो 1करोण 75 लाख 8 हजार 7 सौ 77 रुपये बाकी है। जिसमे शिक्षा विभाग 46 लाख 97 हजार 45 रुपये,। राजस्व विभाग लगभग 10 लाख 77 हजार 1सौ 72 रुपये है, टेलीफोन विभाग 7 लाख 65 हजार 9 सौ 59 रुपये। नगर पंचायत में करीब 7 लाख
इस तरह सभी को मिला कर 1करोण 75 लाख 8 हजार 7 सौ 77 रुपये बाकी है। वहीं गैर शासकीय बिजली बिल की बात करे तो 13 करोड़ 12 लाख 74 हजार 6 सौ 47 रुपये हो गया है। ऐसा नही वितरण विभाग बिलली वसुली के लिए शासकीय विभागो को बिल भुगतान के लिए नोटिस नही भेजा जा रहा मगर कई नोटिसो के बाद भी विभाग बिल भुतान को लेकर लापरवाही बरत रहे है वितरण विभाग के लिए आम जनता से बिल की वसुली सर दर्द बनी हुई है जिसके लिए वितरण विभाग अब सख्ती के मुड में है। वही आम जनता वितरण विभाग के उपर सरकारी दफतरो में बिल वसुल न करके आम जनता को परेशान कर रही है जिससे वितरण विभाग के उपर आम जनता का काफि आक्रोश है।

बाईट 1.. अवधेश गुप्ता (स्थानीय क्रिम सर्ट पहने)

बाईट 2 कृष्णा (स्थानीय )

व्ही ओ2 विद्युत विभाग ने उन बकायदारो की सुची तैयार की है जिनका बिल 5 हजार से ज्यादा है अब विभाग इन बकायदारो को बिल भुगतान करने के लिए नोटिस भेज रही है इसके बाद बिल भुगतान नही करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही करेगी। नोटिस जिसको पहले मिल गया है उनका कनेक्शन को काट रहे है। कार्यवाही यही नही समाप्त नही होगा बल्कि भुगतान नही करने वालो के खिलाफ अब विभाग एफ.आई.आर दर्ज कराईगी और मामला कोर्ट तक ले जायेगी।

बाईट 3.. के.के साव कार्यपालन यंत्री
अधिकारी पत्थलगॉव
Conclusion:बकाया राशि करोडो में पहुॅचने में वितरण विभाग की लापरवाही भी साफ झलक रही है ऐसे में देर से ही सही विभाग तो जागा तो है मगर देखने वाली बात ये होगी की विभाग की ये पहल कार्यवाही में कब तक बदल पाती है इसके साथ ही क्या विभाग आम लोगो की तरह शासकीया विभागो पर सक्ति बर पाता है।

जितेन्द्र सोनी पत्थलगांव
Last Updated : Sep 6, 2019, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.