ETV Bharat / state

जशपुर में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार

जशपुर में धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के सभी भाई बंधुओं ने एक दूसरे से गले मिलकर इसे मनाया. लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.

Eid festival
ईद का त्यौहार
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:32 PM IST

जशपुर: रमजान का पाक महीना पूरा होने पर शनिवार को ईद का पर्व मनाया गया. शहर के करबला ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग जुटे. उन्होंने नमाज अता की. इसके अलावा जिले के जामा मस्जिद में भी नमाज अता की गई. मस्जिद के मोहतमिम मौलान मंसूर आलम फैजी ने नमाज पढ़ाया. उन्होंने कहा कि "माहे रमजान में की गई इबादतों को कबूल कर खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करे. हम सभी के जीवन में अमन चैन और खुशहाली लाये. सभी को ईद की बधाई."

गले मिलकर दी ईद की बधाई: इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सबसे गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.इसके बाद लोगों के यहां मीठी सेवई खाने और खिलाने का दौर शुरू हो गया. मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर सेवई बांटने लगे और ईदी देने का दौर शुरू हो गया.

मजार पर जाकर मांगी दुआएं: जशपुर में मुस्लिम समाज के सभी लोग ईद की नमाज अता करने के बाद, बाबा मलंग शाह के मजार पर पहुंचे. मजार पर पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगी गई. इसके बाद लोग कब्रिस्तान गए और अपने पुरखों को भी याद किया.

यह भी पढ़ें: Eid Mubarak : आज भी चिरागों से रोशन होती है बाबा हजरत सैयद कुतुब शाह वली दरगाह, जानें क्यों नहीं जलते बल्ब

ईद पर सुरक्षा सख्त : ईद के मौके पर जशपुर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए. खुशी के साथ लोग ईद का त्यौहार मना रहे हैं. ईद के पर्व पर शहर की रौनक भी देखते ही बन रही है.

जशपुर: रमजान का पाक महीना पूरा होने पर शनिवार को ईद का पर्व मनाया गया. शहर के करबला ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग जुटे. उन्होंने नमाज अता की. इसके अलावा जिले के जामा मस्जिद में भी नमाज अता की गई. मस्जिद के मोहतमिम मौलान मंसूर आलम फैजी ने नमाज पढ़ाया. उन्होंने कहा कि "माहे रमजान में की गई इबादतों को कबूल कर खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करे. हम सभी के जीवन में अमन चैन और खुशहाली लाये. सभी को ईद की बधाई."

गले मिलकर दी ईद की बधाई: इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सबसे गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.इसके बाद लोगों के यहां मीठी सेवई खाने और खिलाने का दौर शुरू हो गया. मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर सेवई बांटने लगे और ईदी देने का दौर शुरू हो गया.

मजार पर जाकर मांगी दुआएं: जशपुर में मुस्लिम समाज के सभी लोग ईद की नमाज अता करने के बाद, बाबा मलंग शाह के मजार पर पहुंचे. मजार पर पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगी गई. इसके बाद लोग कब्रिस्तान गए और अपने पुरखों को भी याद किया.

यह भी पढ़ें: Eid Mubarak : आज भी चिरागों से रोशन होती है बाबा हजरत सैयद कुतुब शाह वली दरगाह, जानें क्यों नहीं जलते बल्ब

ईद पर सुरक्षा सख्त : ईद के मौके पर जशपुर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए. खुशी के साथ लोग ईद का त्यौहार मना रहे हैं. ईद के पर्व पर शहर की रौनक भी देखते ही बन रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.