जशपुर: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में दो लोगों की हत्या हो गई. भतीजे ने पहले अपनी चाची की हत्या की, चचेरी बहन पर हथियार से हमला कर दिया. फिर चाचा ने कुल्हाड़ी से भतीजे को मार डाला.
परिवार को बीच खूनी संघर्ष: दुलदुला थाना क्षेत्र के बांगुरकेला पतराटोली गांव में मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे की घटना है. जहां भतीजे ने पहले अपनी सगी चाची रायमनी मरावी और चचेरी बहन दीपिका पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में चाची की मौत हो गई. चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. Jashpur Crime news
कैसे शुरू हुआ विवाद: सुबह आरोपी भतीजा सुखदेव मरावी और उसकी पत्नी सनप्यारी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी गुस्से में कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर निकला. इसी दौरान सामने से उसकी चचेरी बहन आ रही थी. उसे देखते ही आरोपी ने जमीन का झगड़ा उठाया और कुल्हाड़ी लेकर दीपिका के पीछे भागा और उसे घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी भतीजा अपने चाचा के घर में घुस गया और चाची पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद चाचा से उसकी मारपीट होने लगी. चाचा ने अपने भतीजे की उसी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
लड़की की हालत गंभीर: घायल दीपिका और रायमनी को आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए लेकिन रास्ते में ही रायमनी की मौत हो गई. दीपिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
घटना की सूचना पर जशपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि चाचा भतीजे में विवाद हुआ. भतीजे ने चाची की हत्या कर दी. चचेरी बहन को घायल किया. आरोपी भतीजे सुखदेव मरावी की हत्या चाचा अर्जुन मरावी ने कर दी. आरोपी चाचा को दुलदुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.