जशपुर: जिला अस्पताल में बच्चे के उल्टी करने पर वहां मौजूद डॉक्टर ने उसके पिता से सफाई कराई थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था.
आरोपी डॉक्टर को किया गया निलंबित
मामले का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी महिला डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने आरोपी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बाद में स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया.
बच्चे के पिता से साफ कराई थी गंदगी
जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ के केरकेट्टा पर बच्चे के पिता ने आरोप लगाया था कि, इलाज के दौरान बच्चे ने कमरे में उल्टी कर दिया था, जिसे डॉक्टर ने उससे ही साफ करवाया था.
पर्ची देने से किया था इंकार
वायरल वीडियो में भी बच्चे के पिता को बेटे की ओर से की गई उल्टी को साफ करते देखा जा सकता था. बच्चे के पिता ने बताया था कि, 'उनके 6 वर्ष के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसे रात से ही उल्टी हो रही थी, सुबह जब जिला अस्पताल में अपने बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर आया तो बच्चे से वहीं उल्टी कर दी, बच्चे का मुंह साफ करने के बाद मैंने बेटी को पर्ची के लिए डॉक्टर के पास भेजा, लेकिन उन्होंने मना करते हुए मुझे अंदर बुलाया'.
'जो गंदगी करता है उसके परिजन करते हैं साफ'
बच्चे के पिता ने बातया कि 'अंदर बुलाने के बाद डॉक्टर ने कहा कि 'पहले रूम की सफाई करो फिर कागज लेकर जाना है मैंने पूछा कि इतने बड़े जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी नहीं है क्या. तो डॉक्टर ने जवाब दिया कि जिस के घर वालों य जिनके मरीज गंदगी करते हैं उन्हीं को ही साफ करना पड़ता है उसके मेरे साथ बदतमीजी की गई. जिसके बाद मैंने अपने बच्चे की उल्टी को साफ किया'.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
इसी दौरान किसी ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. मामले में जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल सीएमएचओ डॉ एसएस पैंकरा को संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
विभाग की अवर सचिव ने किया निलंबित
सीएमएचओ ने कलेक्टर के निर्देश पर महिला चिकित्सक कुमुद केरकेट्टा को कारण बताओ नोटिस जवाब तलब किया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव ने उसे निलंबित कर दिया.