ETV Bharat / state

खबर का असर: बच्चे के पिता से गंदगी साफ कराने वाली डॉक्टर निलंबित - डॉक्टर सस्पेंड

जशपुर में इलाज कराने आए बच्चे के पिता से गंदगी साफ कराने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव ने आरोपी महिला डॉक्टर को निलंबित कर दिया है.

गंदगी साफ करता बच्चे का पिता
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 12:07 AM IST

जशपुर: जिला अस्पताल में बच्चे के उल्टी करने पर वहां मौजूद डॉक्टर ने उसके पिता से सफाई कराई थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था.

गंदगी साफ करता बच्चे का पिता


आरोपी डॉक्टर को किया गया निलंबित
मामले का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी महिला डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने आरोपी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बाद में स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया.


बच्चे के पिता से साफ कराई थी गंदगी
जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ के केरकेट्टा पर बच्चे के पिता ने आरोप लगाया था कि, इलाज के दौरान बच्चे ने कमरे में उल्टी कर दिया था, जिसे डॉक्टर ने उससे ही साफ करवाया था.


पर्ची देने से किया था इंकार
वायरल वीडियो में भी बच्चे के पिता को बेटे की ओर से की गई उल्टी को साफ करते देखा जा सकता था. बच्चे के पिता ने बताया था कि, 'उनके 6 वर्ष के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसे रात से ही उल्टी हो रही थी, सुबह जब जिला अस्पताल में अपने बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर आया तो बच्चे से वहीं उल्टी कर दी, बच्चे का मुंह साफ करने के बाद मैंने बेटी को पर्ची के लिए डॉक्टर के पास भेजा, लेकिन उन्होंने मना करते हुए मुझे अंदर बुलाया'.


'जो गंदगी करता है उसके परिजन करते हैं साफ'
बच्चे के पिता ने बातया कि 'अंदर बुलाने के बाद डॉक्टर ने कहा कि 'पहले रूम की सफाई करो फिर कागज लेकर जाना है मैंने पूछा कि इतने बड़े जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी नहीं है क्या. तो डॉक्टर ने जवाब दिया कि जिस के घर वालों य जिनके मरीज गंदगी करते हैं उन्हीं को ही साफ करना पड़ता है उसके मेरे साथ बदतमीजी की गई. जिसके बाद मैंने अपने बच्चे की उल्टी को साफ किया'.

घटना का वीडियो हुआ वायरल
इसी दौरान किसी ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. मामले में जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल सीएमएचओ डॉ एसएस पैंकरा को संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


विभाग की अवर सचिव ने किया निलंबित
सीएमएचओ ने कलेक्टर के निर्देश पर महिला चिकित्सक कुमुद केरकेट्टा को कारण बताओ नोटिस जवाब तलब किया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव ने उसे निलंबित कर दिया.

जशपुर: जिला अस्पताल में बच्चे के उल्टी करने पर वहां मौजूद डॉक्टर ने उसके पिता से सफाई कराई थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था.

गंदगी साफ करता बच्चे का पिता


आरोपी डॉक्टर को किया गया निलंबित
मामले का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी महिला डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने आरोपी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बाद में स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया.


बच्चे के पिता से साफ कराई थी गंदगी
जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ के केरकेट्टा पर बच्चे के पिता ने आरोप लगाया था कि, इलाज के दौरान बच्चे ने कमरे में उल्टी कर दिया था, जिसे डॉक्टर ने उससे ही साफ करवाया था.


पर्ची देने से किया था इंकार
वायरल वीडियो में भी बच्चे के पिता को बेटे की ओर से की गई उल्टी को साफ करते देखा जा सकता था. बच्चे के पिता ने बताया था कि, 'उनके 6 वर्ष के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसे रात से ही उल्टी हो रही थी, सुबह जब जिला अस्पताल में अपने बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर आया तो बच्चे से वहीं उल्टी कर दी, बच्चे का मुंह साफ करने के बाद मैंने बेटी को पर्ची के लिए डॉक्टर के पास भेजा, लेकिन उन्होंने मना करते हुए मुझे अंदर बुलाया'.


'जो गंदगी करता है उसके परिजन करते हैं साफ'
बच्चे के पिता ने बातया कि 'अंदर बुलाने के बाद डॉक्टर ने कहा कि 'पहले रूम की सफाई करो फिर कागज लेकर जाना है मैंने पूछा कि इतने बड़े जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी नहीं है क्या. तो डॉक्टर ने जवाब दिया कि जिस के घर वालों य जिनके मरीज गंदगी करते हैं उन्हीं को ही साफ करना पड़ता है उसके मेरे साथ बदतमीजी की गई. जिसके बाद मैंने अपने बच्चे की उल्टी को साफ किया'.

घटना का वीडियो हुआ वायरल
इसी दौरान किसी ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. मामले में जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल सीएमएचओ डॉ एसएस पैंकरा को संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


विभाग की अवर सचिव ने किया निलंबित
सीएमएचओ ने कलेक्टर के निर्देश पर महिला चिकित्सक कुमुद केरकेट्टा को कारण बताओ नोटिस जवाब तलब किया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव ने उसे निलंबित कर दिया.

Intro:जशपुर बेटे के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पिता सेचिकित्सक कक्ष में गंदगी साफ करवाने के आरोप से घिरी महिला चिकित्सक को स्वास्थ्य विभाग ने तत्कालप्रभाव से निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए इस आदेश में आरोप के घेरे में आई चिकित्सक द्वारा सीएमएचओ द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब ना दिए जाने का हवाला भी दिया गया है। इस पूरे घटना जो ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया खबर चलनेके बाद  प्रशासन ने संबंधित चिकित्सक को नोटिसजारी किया था।

            जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ श्रीमती के केरकेट्टा के द्वारा अपने बच्चे का इलाज करवाने आये पिता गंगा राम भगत से बच्चे की की गई उल्टी को साफ करवाने का वीडियो सामने आया,  विडियों में महिला चिकित्सक गंगाराम पर उनके चेम्बर में गंगा राम 6 साल के बेटे के द्वारा की गई उल्टी को साफ करते दिखाया गया,

इस मामले में गंगा राम भगत ने डॉ के केरकेट्टा पर आरोप लगाते हुवे बताया था की की उनके 6 वर्ष के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसे रात से ही उल्टी हो रही थी सुबह जब जिला अस्पताल में अपने बच्चे को डॉक्टर क्रिकेटर को दिखाने आए तभी उनके बच्चे को चेंबर में उल्टी हो गई तब अपने बच्चे को लेकर डॉक्टर के रूम से बाहर आ गए और बच्चे का मुंह साफ करने लगे मेरे साथ मेरी बेटी भी आई थी अस्पताल में अपनी बेटी को डॉक्टर के पास भेजा कि जो पर्ची लेकर आना मेरी बेटी गई पर्ची लाने पर डॉक्टर मैडम ने मना कर दिया और मुझे बुलाया मैं जब डॉक्टर मैडम के कमरे में गया तब उन्होंने कहा कि पहले रूम की सफाई करो फिर कागज लेकर जाना है मैंने पूछा कि इतने बड़े जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी नहीं है क्या तो डॉक्टर ने जवाब दिया कि जिस के घर वालों या जिनके मरीज लोग गंदगी करते हैं उन्हीं को ही साफ करना पड़ता है उसके बाद मेरे से बदतमीजी से पेश आने लगी और बात तू तू मैं मैं तक पहुंच गई थी फिर मैंने अपने बच्चे की उल्टी को उनके रूम में साफ किया



 इसी दौरान इस पूरे घटनाक्रमका वीडियो वायरलकर हो गया। विडियों के वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। इस मामले में जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सीएमएचओ डॉ एसएस पैंकरा को संबंधित चिकित्सक के विरूद्व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएमएचओ श्री पैंकराने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर महिला चिकित्सक श्रीमति कुमुद केरकेट्टा को कारण बताओं नोटिस जारीकरते हुए पूरे मामले में जवाब तलब किया था।

मामले में स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव अनिल नारायणीया ने निलबिंत कर दिया गए।



तरुण प्रकाश शर्मा जशपुर

नोट वीडियो कल का यूज कर सकते है निलम्बन की कॉपी साथ मे अटेच है।Body:निलम्बितConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.