ETV Bharat / state

ढाबा संचालक ने मांगी सपरिवार इच्छामृत्यु, तहसीलदार पर लगाए संगीन आरोप

जशपुर में एक बुजुर्ग ने तहसीलदार के डर से सपरिवार इच्छामृत्यु की मांग की है. बुजुर्ग ने तहसीलदार पर डराने और ढाबा तेड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 12:45 PM IST

dhaba handler
परिवार के साथ बुजुर्ग ढाबा संचालक

जशपुर: जिला मुख्यालय से लगे ग्राम डोड़काचौरा के एक 70 वर्षीय ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की मांग की है. ढाबा संचालक ने तहसीलदार कमलेश मिरी पर दुर्व्यवहार और ढाबा बंद कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. हालांकि मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादवे क्षीरसागर ने आश्वासन देते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ढाबा संचालक ने मांगी सपरिवार इच्छामृत्यु

आरोप है कि, 13 जनवरी की रात तहसीलदार अपने दो साथियों के साथ ढाबे पर आया था. ढाबे में सभी ने खाने की मांग की, लेकिन ढाबे में भीड़ होने के कारण दशरथ जायसवाल ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने को कहा. इससे नाराज तहसीलदार भड़क गया और ढाबा बंद करवा देने की धमकी देने लगा.

dhaba operator demanded euthanasia from jashpur collector
कलेक्टर को लिखा पत्र

ढाबा तोड़ने की धमकी
बुजुर्ग ने तहसीलदार पर ढाबा तुड़वा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. तहसीलदार की धमकी के बाद से ढाबा संचालक का पूरा परिवार डरा हुआ है और कलेक्टर को आवेदन देकर सपरिवार इच्छामृत्यु की मांग की है.

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

इधर, मामले में कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि होटल संचालक से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली है. इसके लिए SDM को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: जिला मुख्यालय से लगे ग्राम डोड़काचौरा के एक 70 वर्षीय ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की मांग की है. ढाबा संचालक ने तहसीलदार कमलेश मिरी पर दुर्व्यवहार और ढाबा बंद कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. हालांकि मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादवे क्षीरसागर ने आश्वासन देते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ढाबा संचालक ने मांगी सपरिवार इच्छामृत्यु

आरोप है कि, 13 जनवरी की रात तहसीलदार अपने दो साथियों के साथ ढाबे पर आया था. ढाबे में सभी ने खाने की मांग की, लेकिन ढाबे में भीड़ होने के कारण दशरथ जायसवाल ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने को कहा. इससे नाराज तहसीलदार भड़क गया और ढाबा बंद करवा देने की धमकी देने लगा.

dhaba operator demanded euthanasia from jashpur collector
कलेक्टर को लिखा पत्र

ढाबा तोड़ने की धमकी
बुजुर्ग ने तहसीलदार पर ढाबा तुड़वा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. तहसीलदार की धमकी के बाद से ढाबा संचालक का पूरा परिवार डरा हुआ है और कलेक्टर को आवेदन देकर सपरिवार इच्छामृत्यु की मांग की है.

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

इधर, मामले में कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि होटल संचालक से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली है. इसके लिए SDM को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:जशपुर तहसीलदार के डर से 70 वर्षीय ढाबा संचालक ने सपरिवार इच्छामृत्यु की मंगा की, बुजुर्ग ढाबा संचालक ने तहसीलदार पर दुर्व्यवहार करने और ढाबा बन्द कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है, इस दुर्व्यवहार से परेसान बुजुर्ग ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की माँग की है।



Body:दरअसल जशपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम डोड़काचौरा स्थित एक ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल ने जशपुर तहसीलदार कमलेश मिरी पर दुर्व्यवहार ओर धमकी देने का आरोप लगाया है कि 13 जानकारी की रात तहसीलदार अपने दो साथियों के साथ ढाबा पहुँचे। ढाबे में उन्होंने खाने की माँग की लेकिन ढाबा में भीड़ होने से ढाबा संचालक ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने की बात कही जिस पर नाराज होकर तहसीलदार भड़क गए और ढाबा बंद करवा देने की धमकी देने लगे, ओर कहाँ कि जब वो ढाबा आएँ तो ढाबे में कोई भीड़भाड़ नही होनी चाहिए।
बुजुर्ग का आरोप है कि तहसीलदार ने ढाबा तुड़वा देने की धमकी भी दी जिससे अब पूरे परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट है जिससे परिवार डरा हुआ है और कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छामृत्यु की माँग की है।

Conclusion:वहीं मामले में कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि होटल संचालक से राजस्व अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है जिसमे SDM जशपुर को जाँच अधिकारी बनाया गया है जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी,



बाईट 1- दशरथ जायसवाल (ढाबा संचालक)
बाईट 2- लक्ष्मण जायसवाल (ढाबा संचालक का पुत्र)
बाईट 3- निलेश कुमार महादवे क्षीरसागर (कलेक्टर जशपुर)


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.