ETV Bharat / state

Jashpur : कुनकुरी में लावारिस हालत में मिला शिक्षिका का शव - कुनकुरी पुलिस

जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका का शव मिला है.शव लावारिस हालत में नदी किनारे पड़ा था. वहीं शिक्षिका की कार दूसरे गांव में मिली है.

Dead body of teacher found in abandoned condition
लावारिस हालत में मिला शिक्षिका का शव
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 11:59 PM IST

लावारिस हालत में मिला शिक्षिका का शव

जशपुर : कुनकुरी थाना क्षेत्र के गांव लोधमा में एक महिला शिक्षिका का शव मिला है. शव वाली जगह से कुछ ही दूरी पर महिला की कार मिली है. सलिया टोली गांव के पास से यह कार बरामद की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरु की है.


पुलिस के मुताबिक '' लोधमा के पास नदी किनारे एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त शिक्षिका के रूप में हुई. मृतिका की पहचान शिक्षिका शीलवंती हंसरा के रूप में हुई है.''


कहां की है शिक्षिका : शिक्षिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के शासकीय स्कूल में शिक्षिका है. 3 दिन पहले शीलवंती घर से जशपुर परीक्षा की कॉपी जांच करवाने के नाम पर निकली थी. इसके बाद सलिया टोली के करीब उसकी कार लावारिस हालत में मिली.इसके थोड़े ही देर बाद शिक्षिका का शव लोधमा के पास नदी किनारे मिला. कुनकुरी पुलिस को कार में शिक्षिका का सामान मिला है. जिसमें परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका ,ATM कार्ड,और कुछ फोटो हैं.

ये भी पढ़ें - ब्लास्ट की चपेट में आकर युवती की मौत



तीन दिन से थी लापता : मृतिका 3 दिन पहले कार्यालयीन काम के लिए घर से निकली थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस ने शुरुआती जांच में अभी हत्या या आत्महत्या किसी भी चीज की आशंका जाहिर नहीं की है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस शिक्षिका के फोन की कॉल डिटेल और परिजनों से जानकारी इकट्ठा कर रही है.

लावारिस हालत में मिला शिक्षिका का शव

जशपुर : कुनकुरी थाना क्षेत्र के गांव लोधमा में एक महिला शिक्षिका का शव मिला है. शव वाली जगह से कुछ ही दूरी पर महिला की कार मिली है. सलिया टोली गांव के पास से यह कार बरामद की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरु की है.


पुलिस के मुताबिक '' लोधमा के पास नदी किनारे एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त शिक्षिका के रूप में हुई. मृतिका की पहचान शिक्षिका शीलवंती हंसरा के रूप में हुई है.''


कहां की है शिक्षिका : शिक्षिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के शासकीय स्कूल में शिक्षिका है. 3 दिन पहले शीलवंती घर से जशपुर परीक्षा की कॉपी जांच करवाने के नाम पर निकली थी. इसके बाद सलिया टोली के करीब उसकी कार लावारिस हालत में मिली.इसके थोड़े ही देर बाद शिक्षिका का शव लोधमा के पास नदी किनारे मिला. कुनकुरी पुलिस को कार में शिक्षिका का सामान मिला है. जिसमें परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका ,ATM कार्ड,और कुछ फोटो हैं.

ये भी पढ़ें - ब्लास्ट की चपेट में आकर युवती की मौत



तीन दिन से थी लापता : मृतिका 3 दिन पहले कार्यालयीन काम के लिए घर से निकली थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस ने शुरुआती जांच में अभी हत्या या आत्महत्या किसी भी चीज की आशंका जाहिर नहीं की है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस शिक्षिका के फोन की कॉल डिटेल और परिजनों से जानकारी इकट्ठा कर रही है.

Last Updated : Apr 10, 2023, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.