जशपुर : छतीसगढ़ के पांच जिलों में आतंक फैला चुके अपराधी प्रभाकर यादव और उसके बेटे संदीप यादव को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले 2 साल से लगभग कई मामलों में ये आरोपी फरार थे. आरोपियों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, जैसे कई मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आरोपी प्रभाकर यादव की पत्नी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है.
जशपुरः बेटे के साथ प्रभाकर यादव गिरफ्तार, दो साल से था फरार - जशपुर से गिरफ्तार हुए आरोपी
लॉकडाउन के दौरान जशपुर जिले की बगीचा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रभाकर यादव अपने घर झगरपुर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के घर की घेराबंदी की.
आरोपी
जशपुर : छतीसगढ़ के पांच जिलों में आतंक फैला चुके अपराधी प्रभाकर यादव और उसके बेटे संदीप यादव को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले 2 साल से लगभग कई मामलों में ये आरोपी फरार थे. आरोपियों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, जैसे कई मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आरोपी प्रभाकर यादव की पत्नी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है.