ETV Bharat / state

शौचालय निर्माण समेत कई विकास कार्यों में 50 लाख का भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने की शिकायत

बगीचा जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की बात सामने आई है. सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक पर आरोप लगे हैं. ग्रामीणों, उपसरपंच और पंचों ने यह आरोप लगाए हैं.

Corruption of 50 lakhs in many development works
सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:27 PM IST

जशपुर: जिले के बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम कवई में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण समेत अन्य विभिन योजनाओं में 50 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. गांव के जनप्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत आला-अधिकारियों से करते हुए सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप

पढ़ें: जशपुर: मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल के जरिए फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने की शिकायत

दरअसल मामला जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत कवई का है. यहां स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 236 शौचालयों की स्वीकृति मिली थी. जिसमें से 100 शौचालयों का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि ग्राम पंचायत के सचिव वेदव्यास यादव ने 50 लाख रुपयों का चेक अपने भाई के नाम पर काटकर अवैध आहरण भी कर लिया है. इसके अलावा स्कूल शिक्षा मद के अंतर्गत कई निर्माण कार्यों को भी पूर्ण बताकर लगभग साढ़े सात लाख का आहरण किया गया है. पेंशन योजनाओं में भी भारी गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारी से की है.

फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकालने का आरोप

ग्रामीणों, उपसरपंच और पंचों ने आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से पंचों का फर्जी हस्ताक्षर कर पूरा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक शमा सिद्दीकी का पूरा काम उनके पति के द्वारा किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं जनपद पंचायत के सीईओ विनोद सिंह ने बताया की मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: जिले के बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम कवई में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण समेत अन्य विभिन योजनाओं में 50 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. गांव के जनप्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत आला-अधिकारियों से करते हुए सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप

पढ़ें: जशपुर: मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल के जरिए फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने की शिकायत

दरअसल मामला जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत कवई का है. यहां स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 236 शौचालयों की स्वीकृति मिली थी. जिसमें से 100 शौचालयों का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि ग्राम पंचायत के सचिव वेदव्यास यादव ने 50 लाख रुपयों का चेक अपने भाई के नाम पर काटकर अवैध आहरण भी कर लिया है. इसके अलावा स्कूल शिक्षा मद के अंतर्गत कई निर्माण कार्यों को भी पूर्ण बताकर लगभग साढ़े सात लाख का आहरण किया गया है. पेंशन योजनाओं में भी भारी गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारी से की है.

फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकालने का आरोप

ग्रामीणों, उपसरपंच और पंचों ने आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से पंचों का फर्जी हस्ताक्षर कर पूरा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक शमा सिद्दीकी का पूरा काम उनके पति के द्वारा किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं जनपद पंचायत के सीईओ विनोद सिंह ने बताया की मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.