जशपुर : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग 100 बेड के एक अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसका काम भी शुरू हो गया है और जल्द ही अस्पताल को चालू कर दिया जायेगा.
जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वही स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के 95 मामले सामने आ चुके हैं, इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज रायगढ़, रायपुर और कोरबा के मेडिकल कॉलेजों में किया जा रहा है. इसके साथ ही 700 से अधिक कोरोना के सैंपल जांच के लिए वेटिंग में हैं और जैसे- जैसे सैंपल की रिपोर्ट आएगी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है. जिसे लेकर विभिन्न तैयारियां की जा रही है.
पढ़ें:- अब 30 मिनट में होगा कोरोना टेस्ट, आईसीएमआर ने दी किट को मंजूरी
शहर के नजदीक कोविड अस्पताल का हुआ निर्माण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया की भविष्य में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए विभाग ने जिले में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए जिला चिकित्सालय में 70 बिस्तर वाले कोविड-19 वार्ड को अंतिम रूप भी दिया जा रहा है. इसके अलावा 100 बेड से अधिक की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर के नाम से अस्पताल शहर के नजदीक ग्राम पंचायत गढ़ गम्हरिया के डोड़काचौरा में स्थित कौशल विकास केंद्र के छात्रावास में बन रहा है. जिसका निर्माण कार्य जारी है.
संक्रमितों के इलाज के लिए जिले में बढ़ी सुविधा
इसके साथ ही पुरुषोत्तम सुथार ने बताया की 100 बिस्तर वाले इस कोविड अस्पताल में कोरोना के साधारण मरीज यानि की जिनमें कोरोना के सिर्फ प्रारंभिक लक्षण पाएं जातें हैं, उनको यहां लाकर इलाज किया जाएगा. वहीं यहां इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है. इस कोविड केयर सेंटर के शुरू हो जाने से अब जिले में कोरोना से इलाज के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ कर 170 हो गई है.