ETV Bharat / state

कोरोना काल में निजी स्कूल अभिभावकों को लगा रहे थे चूना, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कोरोना काल में निजी स्कूल ऑनलाइन क्लॉस के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. कलेक्टर महादेव कावरे ने मनमानी फीस को लेकर तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही इसके लिए टीम भी गठित कर दिया गया है.

Notice issued against private public school jokpal
निजी पब्लिक स्कूल जोकपाल के खिलाफ नोटिस जारी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 5:26 PM IST

जशपुर: निजी स्कूल संचालक ऑनलाइन क्लॉस की आड़ में गलत तरीके से फीस वसूली कर रहे हैं. मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्रवाई के लिए के आदेश जारी किए हैं, जिसपर तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया है. साथ ही जांच दल छानबीन कर दो दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन निर्देश शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे. अभिभावकों की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं.

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि पत्थलगांव के निजी पब्लिक स्कूल जोकपाल में ऑनलाइन क्लॉस के नाम पर फीस वसूली करने की शिकायत प्रशासन को मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निजी स्कूल गलत तरीके से ऑनलाइन क्लास की आड़ में बच्चों के अभिभावकों से फीस वसूल नहीं कर सकते. बावजूद इसके कुछ निजी स्कूल संचालक निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन के आदेश की अवहेलना करने पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जा सकती है.

SPECIAL: कोरोना काल में 'स्कूटीवाली पाठशाला', दिव्यांग टीचर बने मिसाल

ग्रामीण अंचल में मोबाइल और नेटवर्क की समस्या

शिक्षा सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारी, अर्ध शासकीय और नीजि शिक्षण संस्थानों में ताले लटके हुए हैं. इन दिनों मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्लॉस का संचालन किया जा रहा है. सरकारी शिक्षण संस्थान, ग्रामीण अंचल में मोबाइल और नेटवर्क की समस्या है. इसे देखते हुए मोहल्ला क्लॉस का संचालन किया जा रहा है.

जशपुर: अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश की उम्मीद लेकर DEO के पास पहुंचे बच्चे

स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण की उम्मीद

शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में शिक्षा की ज्योत को जलाएं रखने के लिए केबल टीवी का सहारा भी लिया है, लेकिन इन सारे प्रयासों के बीच कुछ नीजि स्कूलों की मनमानी प्रशासन के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. वहीं जिले में ऐसे भी निजी स्कूल हैं, जो छात्रों से बिना कोई शुल्क लिए ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर रहे हैं. बहरहाल जोगपाल स्कूल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है.

जशपुर: निजी स्कूल संचालक ऑनलाइन क्लॉस की आड़ में गलत तरीके से फीस वसूली कर रहे हैं. मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्रवाई के लिए के आदेश जारी किए हैं, जिसपर तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया है. साथ ही जांच दल छानबीन कर दो दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन निर्देश शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे. अभिभावकों की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं.

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि पत्थलगांव के निजी पब्लिक स्कूल जोकपाल में ऑनलाइन क्लॉस के नाम पर फीस वसूली करने की शिकायत प्रशासन को मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निजी स्कूल गलत तरीके से ऑनलाइन क्लास की आड़ में बच्चों के अभिभावकों से फीस वसूल नहीं कर सकते. बावजूद इसके कुछ निजी स्कूल संचालक निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन के आदेश की अवहेलना करने पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जा सकती है.

SPECIAL: कोरोना काल में 'स्कूटीवाली पाठशाला', दिव्यांग टीचर बने मिसाल

ग्रामीण अंचल में मोबाइल और नेटवर्क की समस्या

शिक्षा सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारी, अर्ध शासकीय और नीजि शिक्षण संस्थानों में ताले लटके हुए हैं. इन दिनों मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्लॉस का संचालन किया जा रहा है. सरकारी शिक्षण संस्थान, ग्रामीण अंचल में मोबाइल और नेटवर्क की समस्या है. इसे देखते हुए मोहल्ला क्लॉस का संचालन किया जा रहा है.

जशपुर: अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश की उम्मीद लेकर DEO के पास पहुंचे बच्चे

स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण की उम्मीद

शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में शिक्षा की ज्योत को जलाएं रखने के लिए केबल टीवी का सहारा भी लिया है, लेकिन इन सारे प्रयासों के बीच कुछ नीजि स्कूलों की मनमानी प्रशासन के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. वहीं जिले में ऐसे भी निजी स्कूल हैं, जो छात्रों से बिना कोई शुल्क लिए ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर रहे हैं. बहरहाल जोगपाल स्कूल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.