ETV Bharat / state

जशपुर: समाज कल्याण विभाग की योजना ने दिव्यांगों को किया प्रोत्साहित, कलेक्टर ने दी सहायता राशि - Jashpur news

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने दिव्यांगों को सहायता राशि देकर प्रोत्साहित किया. दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है. कांसाबेल के दिव्यांग दंपत्ति सुरजीत कुमार भगत और उनकी पत्नी इंदुमति को सहायता राशि दी गई.

collector-mahadev-kavre-encouraged-handicapped-by-giving-them-assistance-in-jashpur
समाज कल्याण विभाग की योजना ने दिव्यांगों को किया प्रोत्साहित
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:27 AM IST

जशपुर: जिले के दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है. जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने दिव्यांगों को सहायता राशि देकर प्रोत्साहित किया. कांसाबेल के दिव्यांग दंपत्ति सुरजीत कुमार भगत और उनकी पत्नी इंदुमति को सहायता राशि दी गई. कलेक्टर ने विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख की सहायता राशि का चेक दिया गया है. दिव्यांग दंपत्तियों ने कहा कि राशि का उपयोग अपने स्वयं के स्व-रोजागर के लिए करेंगें.

Collector Mahadev Kavre encouraged Handicapped by giving them assistance in Jashpur
दिव्यांगों को कलेक्टर ने दी सहायता राशि

पढ़ें: जशपुर: खिलाड़ियों की मुहिम लाई रंग, बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस सौंपा गया वुडन इंडोर स्टेडियम

मनोरा विकासखंड के जकबा गांव के गोपाल राम यादव को 4 हजार 712 रुपये का अनुदान राशि का चेक दिया गया. इसी प्रकार रंजीत प्रसाद गुप्ता को टेंट और कैटरिंग के लिए 13 हजार 547 रुपये का चेक दिया गया. कांसाबेल विकासखंड के चोंगरी बहार के मनोज प्रसाद को पिकअप गाड़ी के लिए 16 हजार 835 रुपये का चेक सौंपा गया.

राजेद्र राम मांझी को 6 हजार 612 रुपये का चेक
दुलदुला विकासखंड के करडेगा गांव के राजेद्र राम मांझी को किराना दुकान के लिए 6 हजार 612 रुपये का चेक, दुलदुला के करडेगा के अनिल कुमार गुप्ता को ट्रेक्टर ट्राली के लिए 22 हजार 860 रुपये का चेक दिया गया. जशपुर विकासखंड के कोमड़ो गांव के लालमईत को किराना और सब्जी दुकान के लिए 3 हजार 460 रुपये दिया गया. महेश्वर सिंह को किराना दुकान के लिए 3 हजार 288 रुपये का अनुदान राशि का चेक सौंपा गया.

दिव्यांग दंपतियों को किया जा रहा लाभान्वित
समाज कल्याण विभाग ने दिव्यंगजनों को बैशाखी, पेंशन योजना, ट्राइसाइकुल, श्रवण यंत्र, विवाह प्रोत्साहन राशि से लाभांवित किया. छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत दिव्यांग हितग्राहियों ने लोन लिया था, लेकिन समय पर किश्त भुगतान नहीं कर पाए. हितग्राहियों को समाज कल्याण विभाग ने सब्सिडी भी दे रहा है.

जशपुर: जिले के दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है. जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने दिव्यांगों को सहायता राशि देकर प्रोत्साहित किया. कांसाबेल के दिव्यांग दंपत्ति सुरजीत कुमार भगत और उनकी पत्नी इंदुमति को सहायता राशि दी गई. कलेक्टर ने विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख की सहायता राशि का चेक दिया गया है. दिव्यांग दंपत्तियों ने कहा कि राशि का उपयोग अपने स्वयं के स्व-रोजागर के लिए करेंगें.

Collector Mahadev Kavre encouraged Handicapped by giving them assistance in Jashpur
दिव्यांगों को कलेक्टर ने दी सहायता राशि

पढ़ें: जशपुर: खिलाड़ियों की मुहिम लाई रंग, बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस सौंपा गया वुडन इंडोर स्टेडियम

मनोरा विकासखंड के जकबा गांव के गोपाल राम यादव को 4 हजार 712 रुपये का अनुदान राशि का चेक दिया गया. इसी प्रकार रंजीत प्रसाद गुप्ता को टेंट और कैटरिंग के लिए 13 हजार 547 रुपये का चेक दिया गया. कांसाबेल विकासखंड के चोंगरी बहार के मनोज प्रसाद को पिकअप गाड़ी के लिए 16 हजार 835 रुपये का चेक सौंपा गया.

राजेद्र राम मांझी को 6 हजार 612 रुपये का चेक
दुलदुला विकासखंड के करडेगा गांव के राजेद्र राम मांझी को किराना दुकान के लिए 6 हजार 612 रुपये का चेक, दुलदुला के करडेगा के अनिल कुमार गुप्ता को ट्रेक्टर ट्राली के लिए 22 हजार 860 रुपये का चेक दिया गया. जशपुर विकासखंड के कोमड़ो गांव के लालमईत को किराना और सब्जी दुकान के लिए 3 हजार 460 रुपये दिया गया. महेश्वर सिंह को किराना दुकान के लिए 3 हजार 288 रुपये का अनुदान राशि का चेक सौंपा गया.

दिव्यांग दंपतियों को किया जा रहा लाभान्वित
समाज कल्याण विभाग ने दिव्यंगजनों को बैशाखी, पेंशन योजना, ट्राइसाइकुल, श्रवण यंत्र, विवाह प्रोत्साहन राशि से लाभांवित किया. छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत दिव्यांग हितग्राहियों ने लोन लिया था, लेकिन समय पर किश्त भुगतान नहीं कर पाए. हितग्राहियों को समाज कल्याण विभाग ने सब्सिडी भी दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.