जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2019 और वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं और विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. स्वामी आत्मानंद मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दुर्ग के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
कार्यक्रम दौरान जशपुर जिले के 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को वर्चुअल सम्मान समारोह हुआ. जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्रा को प्रशस्ति पत्र और डेढ़ लाख रुपए प्रदान कर सम्मानित किया गया. जशपुर जिले से 10 बच्चे थे, जिसमें 7 संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शामिल हुए.
बच्चों से की मुख्यमंत्री ने बात
जिले के वर्ष 2020 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवडांड़ से 12वी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति की कुमारी अनिता बाई और संकल्प शिक्षण संस्थान से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी योगेश कुमार सिदार से बात करते हुए उन्हें बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की. बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को अपना परिचय देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया.
कलेक्टर ने किया प्रदान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कलेक्टर कावरे ने सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया. कलेक्टर ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने एवं सफलता अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित किया. साथ ही उन्हें उनके उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की.