जशपुर: स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सरकारी इंग्लिश मीडियम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों के लिए अच्छी गुणवत्ता युक्त टेबल, कुर्सी, प्रयोगशाला, लाईब्रेरी, की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि हिंदी माध्यम स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा, जो विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के इच्छा के अनुरूप पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि एक स्कूल में सीमित संख्या में बच्चों को प्रवेश दिया जा सकता है, जो उत्कृष्ट माध्यम में प्रवेश नहीं ले सकें हैं. उनके लिए दूसरे स्कूल में व्यवस्था किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों को उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा दिए जाने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है, ताकि शिक्षा पूरी करने के बाद बच्चे देश और समाज के लिए कुछ खास कर सकें.
जशपुर: अंग्रेजी मीडियम स्कूल को लेकर फिर विवाद, शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप
21 सितंबर के बाद स्कूलों में आधे शिक्षकों को आने की अनुमति
उन्होनें कहा कि कोरोना काल के दौर में शिक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है. केन्द्र सरकार के निर्देश पर 30 सितंबर तक प्रदेश में सभी स्कूल बंद हैं, लेकिन 21 सितंबर के बाद स्कूलों में आधे शिक्षकों को आने की अनुमति होगी, ताकि वे यहां से ऑनलाइन क्लास ले सकें. उन्होनें बताया कि 21 सितंबर के बाद जो अभिभावक लिखित में सहमति देगें, उनके बच्चों को स्कूल में बुलाकर डाउट क्लियर करेंगे.
गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर पहुंचाया गया अस्पताल
बच्चों को हिंदी माध्यम स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा
साथ ही हिंदी मीडियम स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक डॉ. अलोक शुक्ला से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर कई मांग रखी, जिसपर शिक्षा सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा. जिन बच्चों का प्रवेश उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम में नहीं हो सका है, उन्हें नजदीक के दूसरे हिंदी माध्यम स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.