जशपुर: तपकरा पुलिस ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. मैनेजर और एक कर्मचारी ने कंपनी के कर्जदार लोगों से वसूल किए गए 9 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर के लिए थे.
थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस के अधिकारी संदीप सिन्हा ने कंपनी के ग्राहकों के पैसे गबन करने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच के दौरान प्रार्थी संदीप सिन्हा और गवाहों का बयान दर्ज किया गया. पुलिस की जांच के दौरान आरोप सही पाए गए.
जशपुरः दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्राहकों के दिए रुपये को अपने खाते में किया जमा
कंपनी के मैनेजर भूपेंद्र साहू और कर्मचारी अजीत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों के दिए रुपये को अपने खाते में जमा कर लिया. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र साहू और अजीत शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है.