जशपुर: जिले में ANM भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने CMHO के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग ने जारी किए गए सूचि में नाम शामिल होने के बाद भी उन्हें बिना किसी कारण के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया है. अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से प्रक्रिया आयोजित करने की मांग की है.
ये है पूरा मामला
जिला अस्पताल में ANM सहित अन्य 24 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. जारी विज्ञापन के आधार पर आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 240 अभ्यर्थियों का चयन कौशल परीक्षण के लिए किया गया था. इसके लिए मंगलवार को परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इस परीक्षा को लेकर उस वक्त हंगामा मच गया जब विभाग ने 240 के बजाय 163 परीक्षार्थियों को ही परीक्षा में शामिल होने दिया.
नाराज अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
मौके पर मौजूद CMHO ने रिवाइज्ड सूची के अनुरूप परीक्षा लिए जाने की जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन नाराज अभ्यर्थियों ने CMHO के चैम्बर में ही हंगामा करने लगे.
नई सूची देखे बिना आ गए थे अभ्यर्थी: CMHO
मामले में सीएमएचओ एसएस पैकरा का कहना है कि स्टाफ नर्स के रिक्त पदों के लिए कौशल परीक्षा रखी गई थी, जिसमें रिक्त पदों के आधार पर 10 गुना लोगों को बुलाया गया था. इस परीक्षा को दो बैच में संपन्न कराया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को जारी की गई पात्र सूची को अभ्यर्थियों ने देखा ही नहीं है और पूर्व में जारी की गई पात्र अपात्र सूची के आधार पर अभ्यर्थी यहां आ गये हैं.