जशपुरः देश में तेजी से बढ़ते कैंसर को देखते हुए लोगों को जागरूक करने और रोकथाम के एहतियाती उपाय उठाने के उद्देश्य से जशपुर में स्वास्थ्य विभाग कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन करने जा रहा है. कैंप में मुफ्त जांच के साथ मुफ्त में इलाज मुहैया भी कराया जाएगा.
कैंप में बालको मेडिकल कॉलेज रायपुर के डॉक्टर्स की टीम अपनी सेवाएं देंगे. कैंप में जांच के दौरान कैंसर के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क इलाज कराया जाएगा.
कैंप में होगा निशुल्क जांच
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 8 फरवरी को जिला चिकित्सालय में निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है, जहां लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जागरूक करने और बीमारी का जल्दी पता लगाकर रोकथाम करने के लिए कैंप में निशुल्क जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि कैंप में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जांच की जाएगी.