ETV Bharat / state

ब्रिटेन से लौटे दो लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया रायपुर - covid 19 update news

जशपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्रिटेन से लौटे दो लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा है. साथ ही विभाग ने दोनों को संदिग्ध के तौर पर चिन्हांकित कर घर में रहने को कहा है.

Blood test of corona suspects
कोरोना संदिग्धों का खून जांच
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:16 PM IST

जशपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार हर संभव इससे बचाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान विदेशों से आए लोगों की खास निगरानी की जा रही है. जशपुर में ब्रिटेन से घूमकर वापस लौटे दो लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. जानकारी के मुताबिक दोनों लोगों को संदिग्ध के रूप में चिन्हांकित किया गया है.

कोरोना संदिग्धों का खून जांच

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ब्रिटेन से वापस आए लोगों की विशेष जांच का निर्देश दिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की जांच के लिए दोबारा पहुंची थी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर रंजित टोप्पो ने बताया कि दोनों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया है. उनकी रिपोर्ट मिलने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी.

इससे पहले भी इस जिले में 33 विदेश यात्रा से वापस आए लोगों को होम क्वॉरंटीन किया जा चुका है, लेकिन इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण का कोई निशान नहीं पाया गया था. अधिकारी अब भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे स्थिति को लेकर डरे नहीं, सिर्फ घरों से बाहर निकलने से बचें और शासन-प्रशासन की ओर से दिए जा रहे निर्देशेों का कड़ाई से पालन करें.

जशपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार हर संभव इससे बचाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान विदेशों से आए लोगों की खास निगरानी की जा रही है. जशपुर में ब्रिटेन से घूमकर वापस लौटे दो लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. जानकारी के मुताबिक दोनों लोगों को संदिग्ध के रूप में चिन्हांकित किया गया है.

कोरोना संदिग्धों का खून जांच

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ब्रिटेन से वापस आए लोगों की विशेष जांच का निर्देश दिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की जांच के लिए दोबारा पहुंची थी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर रंजित टोप्पो ने बताया कि दोनों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया है. उनकी रिपोर्ट मिलने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी.

इससे पहले भी इस जिले में 33 विदेश यात्रा से वापस आए लोगों को होम क्वॉरंटीन किया जा चुका है, लेकिन इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण का कोई निशान नहीं पाया गया था. अधिकारी अब भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे स्थिति को लेकर डरे नहीं, सिर्फ घरों से बाहर निकलने से बचें और शासन-प्रशासन की ओर से दिए जा रहे निर्देशेों का कड़ाई से पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.