जशपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब दुकानों के खोले जाने, पूर्ण शराबबंदी और किसानों को 2500 रुपए बोनस के साथ बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर जिला भाजपा ने धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर शराब दुकान खोलने को लेकर कई सवाल उठाए.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्ता में आने पर राज्य में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार अब अपने वादे को भूल गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी, लेकिन अब अपना घोषणापत्र सरकार को याद नहीं है. जिला मुख्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने करबला चौक पर धरना दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की.
सरकार ने पूरा नहीं किया वादा: कृष्ण कुमार
भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने अपने मैनिफेस्टो में वादा किया था कि वो प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करेगी, किसानों को 2500 रुपए धान का बोनस देगी, बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.
पढ़े: नमक को कमी की अफवाह को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने ली व्यापारियों की बैठक
किसानों के साथ धोखा: नरेश नंदे
बीजेपी नेता नरेश नंदे ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि देश में पहली सरकार है, जो शराब दुकान खोलने को आतुर थी. नंदे ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोलने की वजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. शराब की वजह से घर-घर में लड़ाई शुरू हो गई है. घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ गए हैं. ऐसे में सरकार को शराब दुकान बंद करना चाहिए. नंदे ने किसानों को बोनस और बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की मांग की है.