जशपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो चुका है. प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है. कुछ सीटों पर अभी भी काग्रेस का कब्जा है. वहीं, जशपुर जिला भगवा रंग में रंग चुका है. जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. जिले जशपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत ने 17 हजार 779 वोट से जीत हासिल की है. कुनकुरी जिले में भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के प्रत्याशी यूडी मिंज को 25 हजार 787 वोट से हराया है.पत्थलगांव विधानसभा सीट में भी सांसद गोमती साय को जीत मिली.
जूदेव नगरी में भाजपा ने की वापसी: जिले का जशपुर विधानसभा सीट को अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से भारतीय जनता पार्टी का अभेद गढ़ माना जाता है. 2018 को छोड़ दें तो राज परिवार के दिग्गज नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव के राजनीति में उतरने के बाद से इस सीट में भाजपा ने कभी हार का सामना नहीं किया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विनय कुमार भगत ने कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंद राम भगत को 8026 वोट से हरा कर सबको चौंका दिया था. लेकिन इस बार बीजेपी अपने गढ़ में वापस जीत हासिल कर ली है. जशपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की रायमुनि भगत को जीत हासिल हुई है.
कुनकुरी में भाजपा ने दर्ज की जीत: कुनकुरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के यूडी मिंज को बीजेपी के विष्णुदेव साय ने हरा दिया है. 25 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, ईसाई मतदाताओं की अधिकता वाले जिले के इस एकमात्र विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत की डगर को कठिन माना जा रहा था. लेकिन जनता ने विष्णुदेव साय के पक्ष में भारी मतदान किया. कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.
पत्थलगांव में भी बीजेपी को मिली जीत: इसके साथ ही पत्थलगांव विधानसभा सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली है. पत्थलगांव में रामपुकार सिंह को गोमती साय ने करारी मात दी है. यानी कि पूरे जशपुर में भगवा का जादू छा गया है.