जशपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत और पूर्व अध्यक्ष पूजा विधानी एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा, धान खरीदी, बिजली बिल और कर्ज माफी जैसे मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने के साथ जनता को सच्चाई से अवगत कराने की बात कही.
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. वाड्रफनगर और कोंडागांव और जशपुर में हुई घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दी है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है. वे सिर्फ अपने राष्ट्रीय नेताओं को खुश करने के लिए केन्द्र सरकार का विरोध करने में व्यस्त हैं.
पढ़ें- सीएम बघेल ने किया सरना एथनिक रिसाॅर्ट का लोकार्पण, दिखेगी आदिवासी जीवन शैली की छटा
शालिनी राजपूत ने कहा कि किसानों से किए गए चुनावी वादों को पूरा करने में कांग्रेस पूरी तरह से विफल साबित हुई है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाती थी. इससे किसान परिवार के साथ दीपावली की खुशियां उत्साह के साथ मनाते थे.
महिला सुरक्षा पर सरकार को बताया विफल
शालिनी राजपूत ने महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के मामले को रखते हुए, प्रदेश सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने भूपेश सरकार से नाराजगी जताई है. उन्होनें जशपुर में पहाड़ी कोरवा युवती के साथ हुए दुष्कर्म और कथित आत्महत्या मामले में पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है.