ETV Bharat / state

Korwa Mass Suicide: गरीबी और भूख के कारण पहाड़ी कोरवा परिवार ने उठाया आत्महत्या जैसा कदम: नारायण चंदेल - रामविचार नेताम

जशपुर में दो बच्चों से साथ पहाड़ी कोरवा दंपत्ती के सामूहिक आत्महत्या मामला तूल पकड़ चुका है. इस केस की जांच के लिए प्रदेश भाजपा का जांच दल शनिवार को झुमराडूमर गांव पहुंचा. भाजपा जांच दल की अगुआई नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने की. रामविचार नेताम समेत अन्य 5 सदस्य भी जांच दल में शामिल थे. मृतकों के परिवार से मिलकर टीम ने मामले की जांच की और ग्रामीणों की भी समस्याएं सुनीं. Korwa Mass Suicide

BJP investigation team
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:30 PM IST

प्रदेश भाजपा का जांच दल पहुंचा जशपुर

जशपुर: झुमराडुमर गांव में पहाड़ी कोरवा दंपत्ती ने दो बच्चों के साथ पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 सदस्यीय जांच दल गठित किया था. बीजेपी की जांच टीम नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में शनिवार को झुमराडुमर और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की. भाजपा नेताओं ने क्षेत्र की बदहाली को इसका जिम्मेदार माना, जिसकी वजह से न तो रोजगार के कोई साधन गांव के आसपास हैं और न ही पानी के आभाव में कृषि हो पा रही है. मामले की जांच कर प्रदेश भाजपा की जांच टीम राष्ट्रपति समेत केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी. आपको बता दें कि यह सामूहिक सुसाइड की घटना दो अप्रैल की थी.

इलाके में न सड़क है और न ही पानी: पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या मामले में बीजेपी लगातार प्रदेश की भूपेश सरकार को घेर रही है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ भाजपा नेता रामविचार नेताम ने झुमराडुमर गांव पंहुचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों से मुलाकात की. यहां राशन, सड़क, पानी समेत जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. बीजेपी ने भूख और गरीबी को सुसाइड का कारण माना है.

"भूपेश सरकार असंवेदनशील सरकार": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "दो दिन पहले सीएम जशपुर दौरे पर थे. फिर भी उन्होंने न तो पहाड़ी कोरवा परिवार को लेकर संवेदना जताई और न ही मिलने आए. उत्तर प्रदेश में 50 लाख देने की घोषणा करने वाले भूपेश बघेल ने यहां के लिए 5 लाख तक के मुआवजे का एलान भी नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल की सरकार को असंवेदनशील सरकार बताया.

यह भी पढ़ें- jashpur pahadi korwa suicide जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, 2 बच्चे भी शामिल


कोरवा परिवारों के पास नहीं है पट्टे की जमीन: नेता प्रतिपक्ष के साथ जांच दल में रामविचार नेताम भी शामिल हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि "कोरवा परिवार के लोगों को राशन के लिए भी दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. पीने के पानी के लिए हैंडपंप तक नहीं हैं. इस जनजाति के लोग बहुत ही दयनीय स्थिति में जी रहे हैं."

प्रदेश भाजपा का जांच दल पहुंचा जशपुर

जशपुर: झुमराडुमर गांव में पहाड़ी कोरवा दंपत्ती ने दो बच्चों के साथ पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 सदस्यीय जांच दल गठित किया था. बीजेपी की जांच टीम नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में शनिवार को झुमराडुमर और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की. भाजपा नेताओं ने क्षेत्र की बदहाली को इसका जिम्मेदार माना, जिसकी वजह से न तो रोजगार के कोई साधन गांव के आसपास हैं और न ही पानी के आभाव में कृषि हो पा रही है. मामले की जांच कर प्रदेश भाजपा की जांच टीम राष्ट्रपति समेत केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी. आपको बता दें कि यह सामूहिक सुसाइड की घटना दो अप्रैल की थी.

इलाके में न सड़क है और न ही पानी: पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या मामले में बीजेपी लगातार प्रदेश की भूपेश सरकार को घेर रही है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ भाजपा नेता रामविचार नेताम ने झुमराडुमर गांव पंहुचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों से मुलाकात की. यहां राशन, सड़क, पानी समेत जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. बीजेपी ने भूख और गरीबी को सुसाइड का कारण माना है.

"भूपेश सरकार असंवेदनशील सरकार": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "दो दिन पहले सीएम जशपुर दौरे पर थे. फिर भी उन्होंने न तो पहाड़ी कोरवा परिवार को लेकर संवेदना जताई और न ही मिलने आए. उत्तर प्रदेश में 50 लाख देने की घोषणा करने वाले भूपेश बघेल ने यहां के लिए 5 लाख तक के मुआवजे का एलान भी नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल की सरकार को असंवेदनशील सरकार बताया.

यह भी पढ़ें- jashpur pahadi korwa suicide जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, 2 बच्चे भी शामिल


कोरवा परिवारों के पास नहीं है पट्टे की जमीन: नेता प्रतिपक्ष के साथ जांच दल में रामविचार नेताम भी शामिल हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि "कोरवा परिवार के लोगों को राशन के लिए भी दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. पीने के पानी के लिए हैंडपंप तक नहीं हैं. इस जनजाति के लोग बहुत ही दयनीय स्थिति में जी रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.