जशपुर: नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद प्रत्यशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो चुकी है. रिजल्ट 24 दिसंबर को आएंगे, लेकिन इन सब के बीच बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी बैलेट पेपर से हुए मतदान को लेकर मतपेटी में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं और स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं.
पांच नगरीय निकायों के लिए मतदान 21 नवंबर को हुए. जिले के कुनकुरी और बगीचा नगर पंचायत के भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे से पहरा दे रहे हैं.
मामले में बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह का कहना है कि EVM मशीन से वोटिंग न कराकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाया गया है ताकि मतों में हेरफेर किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार सामने आ रही है, जिसकी वजह से अपनी हार के डर से पतपेटियों में गड़बड़ी की आशंका है. इसलिए प्रत्याशी स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे हैं.
CCTV के साथ सुरक्षा गार्ड तैनात
जिले के एसपी शंकरलाल बघेल ने कहा कि जिले के सभी स्ट्रांग रूमोम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. CCTV लगाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है. बघेल ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है.