जशपुर: जिले में नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद अब निकायों में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल जोड़-तोड़ में जुट गए हैं. दोनों ही दल निकायों में अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं.
नगर पालिका जशपुर और नगर पंचायत पत्थलगांव में भाजपा को और नगर पंचायत कोतबा और कुनकुरी में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. लेकिन बगीचा नगर पंचायत में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है. नगर पंचायत बगीचा में भाजपा के 7, कांग्रेस के 3 तो वहीं 5 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए हैं.
दोनों पार्टियों में जोड़-तोड़ शुरू
नगर पंचायत बगीचा में बहुमत साबित करने के लिए 8 पार्षद होने चाहिए. इसके लिए दोनों पार्टियां जोड़-तोड़ में जुट गई हैं. भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़कर जीतने वाले दो पार्षदों को भाजपा मनाने की कोशिश कर रही है. भाजपा का कहना है कि बागियों को मनाकर अपनी सरकार बनाएंगे. वहीं कांग्रेस भी 5 निर्दलीय पार्षदों को अपने साथ मिलाकर सरकार बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रही है.
दोनों पार्टियों का ध्यान बगीचा पर
बहरहाल दोनों की दलों के लोगों ने पूरा ध्यान बगीचा नगर पंचायत में लगा दिया है. अब इस कयावद में सफल कौन हो पाता है ये देखने वाली बात होगी.