ETV Bharat / state

पिकनिक मनाकर लौटीं BDC प्रत्याशी, भाजपा ने लगाया था किडनैप का आरोप

जशपुर के पत्थलगांव तहसील कार्यालय में BDC प्रत्याशी को लेकर भाजपा और कांग्रेसियों के बीज जमकर भिड़ंत हुई, जिसमें भाजपा ने कांग्रेसियों पर अपहरण के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bash over BDC candidate in Jashpur
भाजपा और कांग्रेसियों के बीज भिड़ंत
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:17 PM IST

जशपुर: जिले के पत्थलगांव तहसील कार्यालय में भाजपा और कांग्रेसी नेता कोतबा क्षेत्र के BDC प्रत्याशी को लेकर आपस में ही भीड़ गए और जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए हंगामा शांत करवाया.

भाजपा ने लगाया अपहरण का आरोप
दरअसल, बुधवार की रात कोतबा इलाके के भाजपा समर्थित BDC प्रत्याशी रजनी सिदार अपने पति और बच्चे सहित कहीं चली गई थी, जिस पर प्रत्याशी रजनी के ससुर ने कोतबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. मामले में राजनीतिक मोड़ लेते हुए भाजपा ने BDC प्रत्याशी रजनी को कांग्रेसियों की ओर से नामवापसी के लिए अपहरण कर दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

BDC प्रत्याशी पर हुआ हंगामा
शुक्रवार को रजनी सिदार अपने पति और बच्चे सहित पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंची, जिसकी खबर लगते ही दोनों ही दल के नेता तहसील कार्यालय पहुंचे और आपस में ही प्रत्याशी को लेकर भीड़ गए. हंगामें की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाओ करते हुए मामला शांत करवाया और सिदार को पति और बच्चे समेत थाना लेकर आई जहां उनका बयान लिया गया और उन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाया.

BDC प्रत्याशी रजनी सिदार बयान

इधर, रजनी ने बताया कि 'उनके ऊपर किसी का दबाव नहीं था और वह भाजपा से BDC प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी'.

पढ़ें- गांजा तस्करी करते 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय तस्करी का मामला

पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया है कि 'वे परिवार समेत किदरगढ़ घूमने गई थी, जिसकी जानकारी उनके ससुर को नहीं थी.

जशपुर: जिले के पत्थलगांव तहसील कार्यालय में भाजपा और कांग्रेसी नेता कोतबा क्षेत्र के BDC प्रत्याशी को लेकर आपस में ही भीड़ गए और जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए हंगामा शांत करवाया.

भाजपा ने लगाया अपहरण का आरोप
दरअसल, बुधवार की रात कोतबा इलाके के भाजपा समर्थित BDC प्रत्याशी रजनी सिदार अपने पति और बच्चे सहित कहीं चली गई थी, जिस पर प्रत्याशी रजनी के ससुर ने कोतबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. मामले में राजनीतिक मोड़ लेते हुए भाजपा ने BDC प्रत्याशी रजनी को कांग्रेसियों की ओर से नामवापसी के लिए अपहरण कर दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

BDC प्रत्याशी पर हुआ हंगामा
शुक्रवार को रजनी सिदार अपने पति और बच्चे सहित पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंची, जिसकी खबर लगते ही दोनों ही दल के नेता तहसील कार्यालय पहुंचे और आपस में ही प्रत्याशी को लेकर भीड़ गए. हंगामें की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाओ करते हुए मामला शांत करवाया और सिदार को पति और बच्चे समेत थाना लेकर आई जहां उनका बयान लिया गया और उन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाया.

BDC प्रत्याशी रजनी सिदार बयान

इधर, रजनी ने बताया कि 'उनके ऊपर किसी का दबाव नहीं था और वह भाजपा से BDC प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी'.

पढ़ें- गांजा तस्करी करते 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय तस्करी का मामला

पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया है कि 'वे परिवार समेत किदरगढ़ घूमने गई थी, जिसकी जानकारी उनके ससुर को नहीं थी.

Intro:जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील कार्यालय मे भाजपा और कांग्रेसी नेता कोतबा क्षेत्र के BDC प्रत्याशी को लेकर आपस में ही भीड़ गई ओर जम कर हंगाम हुआ ओर दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी भी हुई, सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बीच बचाओ करते हुवे हंगामा शांत कराया।

Body:दरअसल कल रात कोतबा इलाके के भाजपा समर्थित BDC प्रत्यासी रजनी सिदार अपने पति ओर बच्चे सहित कही चली गई थी जिसपर प्रत्याशी रजनी के ससुर द्वारा कोतबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी वही मामले में राजनीतिक मोड़ लेते हुए भाजपा द्वारा BDC प्रत्याशी रजनी सिदार कर कांग्रेसियों द्वारा नामवापसी के लिए अपहरण कर दबाव बनाने का आरोप लागया गया था,

वही आज अचानक कोतबा क्षेत्र की BDC प्रत्याशी रजनी सिदार अपनेपति एवं बच्चे सहित पत्थलगांव तहसील कार्यकाल पहुँच गई, जिसकी खबर लगते ही दोनों ही दल के नेता तहसील कार्यालय पहुँचे ओर आपस में ही ही प्रत्याशी को लेकर भीड़ गए, हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने बीच बचाओ करते हुए हंगामा शांत करवाया ओर BDC प्रत्याशी रजनी सिदार को पति और बच्चे समेत थाना लेकर आई जहां उनका बयान लिया गया और उसे सकुशल उसके घर पहुंचा दिया गया।

मामले में भाजपा ने कांग्रेस के नेताओ पर अपहरण कर जबरन नाम वापिस करवाने का आरोप लागया है वही कांग्रेस ने इस पूरे आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है
इधर कोतबा क्षेत्र की भाजपा समर्थित BDC प्रत्याशी रजनी सिदार ने बताया कि उनके ऊपर किसी का दबाव नहीं था और वह भाजपा से BDC प्रत्याशी थी और वह चुनाव लड़ेंगी,


Conclusion:मामले में पुलिस ने BDC प्रत्याशी रजनी सिदार को पति और बच्चे समेत बरामद कर लिया है पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया है कि वे परिवार समेत किदर गढ़ घूमने चली गई थी जिसकी जानकारी उनके ससुर को नही थी फिलहाल रजनी सिदार को उसके पति और बच्चे समेत पुलिस सुरक्षा के बीच सकुशल उनके घर छोड़ा जा रहा है।


बहरहाल BDC प्रत्याशी रजनी सिदार बयान पर साफ हो गया की उनका किसी ने अपहरण नही किया था बल्कि वह आने पति के साथ घूमने गई थी लेकिन इस मामले में पंचायत चुनाव में सरगर्मी ला दी है।

बाइट - सुनील अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा जशपुर।
बाइट - सुमित शर्मा, कोतबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष। कांग्रेस
बाइट - रजनी सिदार, भाजपा समर्थित BDC प्रत्याशी।
बाइट - संतलाल आयाम, टीआई पत्थलगांव।

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.