जशपुर: जिले के पत्थलगांव तहसील कार्यालय में भाजपा और कांग्रेसी नेता कोतबा क्षेत्र के BDC प्रत्याशी को लेकर आपस में ही भीड़ गए और जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए हंगामा शांत करवाया.
भाजपा ने लगाया अपहरण का आरोप
दरअसल, बुधवार की रात कोतबा इलाके के भाजपा समर्थित BDC प्रत्याशी रजनी सिदार अपने पति और बच्चे सहित कहीं चली गई थी, जिस पर प्रत्याशी रजनी के ससुर ने कोतबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. मामले में राजनीतिक मोड़ लेते हुए भाजपा ने BDC प्रत्याशी रजनी को कांग्रेसियों की ओर से नामवापसी के लिए अपहरण कर दबाव बनाने का आरोप लगाया था.
BDC प्रत्याशी पर हुआ हंगामा
शुक्रवार को रजनी सिदार अपने पति और बच्चे सहित पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंची, जिसकी खबर लगते ही दोनों ही दल के नेता तहसील कार्यालय पहुंचे और आपस में ही प्रत्याशी को लेकर भीड़ गए. हंगामें की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाओ करते हुए मामला शांत करवाया और सिदार को पति और बच्चे समेत थाना लेकर आई जहां उनका बयान लिया गया और उन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाया.
BDC प्रत्याशी रजनी सिदार बयान
इधर, रजनी ने बताया कि 'उनके ऊपर किसी का दबाव नहीं था और वह भाजपा से BDC प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी'.
पढ़ें- गांजा तस्करी करते 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय तस्करी का मामला
पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया है कि 'वे परिवार समेत किदरगढ़ घूमने गई थी, जिसकी जानकारी उनके ससुर को नहीं थी.