ETV Bharat / state

जशपुर: जहां कभी खिलते थे फूल, वह अब खंडहर में हुआ तब्दील

पत्थलगांव जनपद मुख्यालय का एकमात्र पुष्प वाटिका पूरी तरह उजड़ चुका है. गार्डन में अब न तो फूल खिलते है और न ही लोग आते हैं. फूल-पौधों की जगह अब असामाजिक तत्वों और शराबियों ने ले ली है.

पुष्प वाटिका
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 3:02 PM IST

जशपुर: जिले के पत्थलगांव जनपद मुख्यालय का एकमात्र पुष्प वाटिका पूरी तरह उजड़ चुका है. नगर शासन की उदासीनता के कारण इस पार्क की हालत बद से बदतर होती जा रही है. पार्क में लगे पेड़-पौधे पूरी तरह सूख कर खत्म हो गए है. गार्डन अब फूल-पौधों की बजाए असामाजिक तत्वों और शराबियों का अड्डा बन चुका है.

बंजर हो चुका है पुष्प वाटिका
पत्थलगांव के ह्रदय स्थल में 2009 में यह पुष्प वाटिका का निर्माण किया गया था. इसके बाद 3 सालों तक तो इसकी देखभाल और रखरखाव का काम किया गया लेकिन इसके बाद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे ये पार्क लगातार उपेक्षा का शिकार बना रहा और आज पूरी तरह बंजर हो चुका है. हरियाली की जगह सूखे ग्राउंड ने ले ली है जहां शराब की बोतले बिखरी हुई है.

पार्क को नए सिरे से शुरू कराने की मांग


पार्क में लगी पंपिंग पाइप, फ़व्वारा, शेड सब टूट-फुट गए हैं. पार्क में अब न तो महिलाएं आती हैं न ही बच्चे. शहरवासियों की मांग है कि इस पार्क को दोबारा नए सिरे से शुरू किया जाए, जिससे यहां बच्चे खेल सकें और व्यस्क योग कर सकें. मामले में नगर पंचायत के सीएमओ ने बताया की पुष्प वाटिका बहुत ही खराब हालत में है यहां लगे सभी सामानों की चोरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पार्क का मरम्मत कराया जाएगा साथ ही की पार्क में लगे समान की दोबारा से खरीदी की जाएगी

खंडहर में तबदील हुआ पुष्प वाटिका

जशपुर: जिले के पत्थलगांव जनपद मुख्यालय का एकमात्र पुष्प वाटिका पूरी तरह उजड़ चुका है. नगर शासन की उदासीनता के कारण इस पार्क की हालत बद से बदतर होती जा रही है. पार्क में लगे पेड़-पौधे पूरी तरह सूख कर खत्म हो गए है. गार्डन अब फूल-पौधों की बजाए असामाजिक तत्वों और शराबियों का अड्डा बन चुका है.

बंजर हो चुका है पुष्प वाटिका
पत्थलगांव के ह्रदय स्थल में 2009 में यह पुष्प वाटिका का निर्माण किया गया था. इसके बाद 3 सालों तक तो इसकी देखभाल और रखरखाव का काम किया गया लेकिन इसके बाद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे ये पार्क लगातार उपेक्षा का शिकार बना रहा और आज पूरी तरह बंजर हो चुका है. हरियाली की जगह सूखे ग्राउंड ने ले ली है जहां शराब की बोतले बिखरी हुई है.

पार्क को नए सिरे से शुरू कराने की मांग


पार्क में लगी पंपिंग पाइप, फ़व्वारा, शेड सब टूट-फुट गए हैं. पार्क में अब न तो महिलाएं आती हैं न ही बच्चे. शहरवासियों की मांग है कि इस पार्क को दोबारा नए सिरे से शुरू किया जाए, जिससे यहां बच्चे खेल सकें और व्यस्क योग कर सकें. मामले में नगर पंचायत के सीएमओ ने बताया की पुष्प वाटिका बहुत ही खराब हालत में है यहां लगे सभी सामानों की चोरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पार्क का मरम्मत कराया जाएगा साथ ही की पार्क में लगे समान की दोबारा से खरीदी की जाएगी

Intro:जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद मुख्यालय का एकमात्र पार्क पूरी तरह उजड़ चुका है नगर सरकार की उदासीनता के कारण यह पार्क अपना अस्तित्व खो चुका है, पार्क के पेड़ पौध तो सुख कर खत्म हो गए है ओर अब यह पार्क असामाजिक तत्वों एव शराबियों का अड्डा बन चुका है,

पत्थलगांव के ह्रदय स्थल में 2009 में यह पुष्प वाटिका का निर्माण किया गया था। जिसके बाद 3 सालो तक यानी 2012 तक इस वाटिका में हरियाली से भराहुवा था ओर इसका रखरखाव भी बेहतर तरीके से हो रहा था लेकिन इसके बाद से आज तक यह पार्क लगातार उपेक्षा का शिकार बना रहा ओर आज बंजर हो चुका है, हरियाली की जगह सूखे ग्राउंड ने लेली है ओर उस ग्रांउड में शराब की बोतले बिखरी हुई है। पार्क में लगे पम्पिंग पाइप , फ़व्वारा , शेड सब टूट - फुट गए हैं । आज हालत यह हो गई है कि इस पार्क में आम नागरिक , महिलाएं , बच्चे नहीं आते हैं। शहरवासियों की मांग है कि इस पार्क को नए सिरे से शुरू किया जाए जिससे यहां बच्चे खेल सकें , योग कर सकें ।

इस मामले में नगर पंचायत के सीएमओ ने बताया की पुष्प वाटिका बहुत ही जीर्ण क्षीर्णहालत ।के हो गई थी इसमे लगे सभी सामानों को की चोरी हो चुकी थी अभी हम इनका मरम्मतका काम करवा रहे है जल्द ही इन पार्क को चालू कर दिया जायगा, उन्होंने कहा की पार्कमें लगे समान की खरीदी कर के पुनः लगाया जायगा,


बहरहाल पिछले 10 सालों से पार्क की स्थिति में अभी तक कोई सुधार नहीं किया जा सका है
लिकिनएक बार फिर नगर सरकार जिमेदार अधिकारी इस पार्क को महीने भर में चालू करने का दम भर रहे है,


बाईट - सावन महंत, स्थानीय नागरिक पत्थलगांव।
बाइट - राजेश,,, स्थानीय नागरिक पत्थलगांव।
बाइट - जय मंगल सिंह परिहार, सीएमओ नगरपंचायत पत्थलगांव।

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुरBody:पार्कConclusion:
Last Updated : Apr 15, 2019, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.