जशपुर : जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में वनों की अवैध कटाई रोकने गए वनकर्मी पर ग्रामीण ने जानलेवा हमला कर दिया. वनपाल अवैध लकड़ी काटने की शिकायत पर जंगल गया हुआ था. जहां एक ग्रामीण ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में घायल वनपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपुर की है. थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि वनपाल सुरेंद्र कुमार चौहान को वन सुरक्षा समिति से सूचना मिली थी कि सुनकाद डांड में अवैध जलाऊ लकड़ी को पकड़ा गया है. सूचना पर वनपाल मौके पर पहुंचे. समिति की ओर से पकड़ी गई लकड़ी को जब्त करने के लिए कागजी कार्रवाई करने लगे. इस दौरान एक ग्रामीण अलफोंस भगत मौके पर पहुंच गया और लकड़ी जब्त किए जाने पर नाराजगी जताने लगा. भगत ने वनपाल सुरेंद्र कुमार चौहान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से वनपाल को हाथ में चोट आई, जिससे वो घायल हो गया.
पढ़ें- नारायणपुर: संदिग्ध हालत में मिला नगर पालिका के ड्राइवर का शव
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने पीड़ित वनपाल सुरेंद्र कुमार चौहान की शिकायत पर आरोपी अलफोंस भगत के खिलाफ धारा 332 353 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी अलफोंस भगत की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.