जशपुर: जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने क्षेत्रवासियों के साथ हरेली का पर्व मनाया. इस अवसर पर मंत्री ने गौठान का उद्घाटन करते हुए पारंपरिक खेल गेड़ी का आनंद भी लिया. मंत्री ग्रामीणों के साथ ढ़ोल-नगाड़ो में झूमते नजर आए.
लोगों के साथ जमकर झूमे मंत्री
इस बीच जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत गेड़ी चढ़कर, ढोल, नगाड़े बजाकर और ग्रामीणों के साथ मिलकर नृत्य करते नजर आए. मंत्री भगत के साथ जशपुर विधायक विनय भगत, कुनकुरी विधायक यू डी मिंज, कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने भी गेड़ी और ढोल, नगाड़े बजाकर हरेली पर्व का आनंद लिया.
पारंपरिक खेल भी खेले गए
हरेली पर आयोजिन कार्यक्रम में पारंपरिक खेल बिल्लस, कबड्डी, खो खो ,गेड़ी सहित अन्य खेल आयोजित किए गए थे.