ETV Bharat / state

जशपुरः चुनाव के लिए यात्री बसों का किया जा रहा अधिग्रहण, यात्री परेशान

प्रशासन ने 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जशपुर
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 6:59 PM IST

जशपुरः लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए जिला प्रशासन वाहनों का अधिग्रहण कर रहा है. इस क्रम में प्रशासन ने 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चुनाव के लिए यात्री बसों का किया जा रहा अधिग्रहण

वाहन अधिग्रहण के लिए परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को 20 अप्रैल को अपना वाहन जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद वाहन मालिकों ने वाहन जमा करने में कोताही बरती.

परेशान दिखे यात्री
इसे देखते हुए अधिकारियों को सड़क पर उतरना पड़ा, जिसके बाद प्रशासन ने एक साथ 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर शादी वाले घरों के लोग वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भटकते नजर आए.

जशपुर में 294 वाहन लगाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में 3 विधानसभाओं में 125 बड़ी बस, 115 मिनी बस, 28 ट्रक, 40 पिकअप और 243 छोटी एलएमवी गाड़ी लगाई जानी है. वहीं जशपुर विधानसभा में कुल 294 वाहन, कुनकुरी विधानसभा में 130 एवं पत्थलगांव विधानसभा में 139 वाहन लगाए जाने हैं.

जशपुरः लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए जिला प्रशासन वाहनों का अधिग्रहण कर रहा है. इस क्रम में प्रशासन ने 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चुनाव के लिए यात्री बसों का किया जा रहा अधिग्रहण

वाहन अधिग्रहण के लिए परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को 20 अप्रैल को अपना वाहन जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद वाहन मालिकों ने वाहन जमा करने में कोताही बरती.

परेशान दिखे यात्री
इसे देखते हुए अधिकारियों को सड़क पर उतरना पड़ा, जिसके बाद प्रशासन ने एक साथ 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर शादी वाले घरों के लोग वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भटकते नजर आए.

जशपुर में 294 वाहन लगाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में 3 विधानसभाओं में 125 बड़ी बस, 115 मिनी बस, 28 ट्रक, 40 पिकअप और 243 छोटी एलएमवी गाड़ी लगाई जानी है. वहीं जशपुर विधानसभा में कुल 294 वाहन, कुनकुरी विधानसभा में 130 एवं पत्थलगांव विधानसभा में 139 वाहन लगाए जाने हैं.

Intro:जशपुर लोक सभा निर्वाचन कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है जिस से शहर सहित पूरे जिले में मुसाफिरों में अफरा-तफरी मची हुई है खासकर यात्री बसों के पहिए थम जाने से दूर दराज से आए यात्री अपने कर्तव्य स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह से ही जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं।
शहर में बस पिकअप और चार पहिया वाहनों को प्रशासन द्वारा रोक लिया जाने से शहर से बाहर जाने के लिए साधन का भाव हो गया है आसपास के क्षेत्रों में आने जाने वाले मुसाफिर किसी तरह तीन पहिया वाहनों से लटककर मंजिल की ओर बढ़ते नजर आए लेकिन रायगढ़ नाची बिलासपुर रायपुर अंबिकापुर जैसे दुरस्त शहर जाने वाले मुसाफिरों के लिए मुश्किल हो गया है।

शहर के बस स्टैंड में सुबह से ही भटक रहे मुसाफिरों का सब्र उस वक्त टूट गया जब अधिकारियों ने यात्री बसों से भरे वाहन को कलेक्ट्रेट के पास रोककर खाली करवाया भड़के हुए मुसाफिरों ने इसे गलत ठहराते हुए वैकल्पिक व्यवस्था देने की मांग की वहीं अधिकारी मतदान की व्यवस्था बताते हुए अपनी बेबसी जता रहे हैं
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से वाहन अधिग्रहण करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई परिवहन विभाग की ओर से संबंधित वाहन मालिकों को 20 अप्रैल को रणजीता स्टेडियम में वाहन जमा कराने की नोटिस जारी कर दिया गया था इस नोट इसमें मालिकों को निर्धारित समय पर वाहन उपलब्ध कराने की स्थिति में उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 167 और मोटर अधिनियम 1998 के अधीन परमिट सत का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी बावजूद इसके वाहन मालिकों ने वाहन जमा कराने में कोताही कि इसे देखते हुए अधिकारियों को सड़क में उतरना पड़ा प्रशासन द्वारा एक साथ 207 यात्री बसों को अधिग्रहण कर लिए जाने से मुसाफिर खासे परेशान हुए शादी का मौसम में मेहमान जाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में शहर के बस स्टैंड में पहुंचे यात्री सुबह से ही वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भटकते नजर आए रायगढ़ रांची अंबिकापुर की ओर जाने वाली यात्री बसों के लिए कोई साधन नहीं मिल पाया जशपुर से अंबिकापुर के लिए जा रही निजी बस को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर के पास रोककर इस पर सवार यात्रियों को उतारकर बस को खड़ा करवा दिया इससे इस बस में सवार कुछ यात्रियों ने अधिकारियों से कई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई।

लोक सभा निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से 582 छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता पढ़ने का अनुमान लगाया गया है जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में 3 विधानसभाओं में 125 बड़ी बस a115 मिनी बस 28 मिनट ट्रक 40 पिकअप सबसे अधिक 243 छोटी एलएमवी गाड़ी लगाई जानी है

वहीं जशपुर विधानसभा में कुल 294 वाहन कुनकुरी विधानसभा में 130 वाहन एवं पत्थलगांव विधानसभा में 139 वाहन लगाए जाने है जिस में जसपुर विधानसभा में सबसे अधिक 294 वाहनों की आवश्यकता का प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है



बाइट महेन्द्र बस यात्री (लाल शर्ट)
बाइट विजय सिंह (लाल गमछा लपेटे हुवे)
बाइट राजेश कुमार पांडेय (बस यात्री सफेद गमछा)
बाइट अमरेश दास ( टोपी लगाए हुवे)
बाइट प्रकाश रावटे (जिला परिवहन अधिकारी)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर


Body:परिवहन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.