ETV Bharat / state

जशपुर में बस ड्राइवर से लूट कांड में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

जशपुर में बस ड्राइवर से लूट (Robbery from bus driver in Jashpur) कांड में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट (Bus driver assault) कर रुपयों की लूट किए थे. कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम लमड़ांड़ केरजु चोक की घटना में बस जशपुर से दुर्ग जा रही थी.

Three accused arrested in robbery case from bus driver
बस ड्राइवर से लूट कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 3:54 PM IST

जशपुरः जिले में नाइट बस ड्राइवर से लूट ((Robbery from bus driver in Jashpur) कांड में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट (Bus driver assault) कर रुपयों की लूट किए थे. कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम लमड़ांड़ केरजु चोक की घटना में बस जशपुर से दुर्ग जा रही थी.

लूट के मामले में पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मारुति ओमिनी कार सहित 3 मोबाइल फोन जब्त (mobile phone seized) किया है. यह पूरी कार्रवाई कांसाबेल थाना पुलिस की है.

कोरबा में ऑटो ड्राइवर्स के लिए ड्रेस कोड लागू, ऑटो और चालकों को पहचानने में होगी सहूलियत

बीच सड़क पर दिया था वारदात को अंजाम

SP विजय अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित अरमान खान निवासी सिंगीबहार नवीन बस में ड्राईवर का काम करता है. उसने शिकायत दर्ज कराई कि वह 9 सितम्बर 2021 की रात में बस में यात्रियों को लेकर जशपुर से दुर्ग के लिये रवाना हुआ. जैसे ही ग्राम कांसाबेल से आगे लमड़ांड़ केरजु चौक पास पहुंचा, रात के लगभग साढ़े 10 बजे बीच सड़क पर 2 पिकअप खड़ी थी. उक्त पिकअप में सवार लोगों ने 7 से 8 साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट की. जेब से 12, 200 रुपए लूट लिए.

SP ने बताया कि पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 आरोपी त्रिलोक सिदार निवासी कछार, कैलाश यादव मोंटी उर्फ निराकार यादव दोनों निवासी खरकट्टा को 10 सितम्बर को ही गिरफ्तार कर लिया था. मामले में फरार आरोपी बिरेन्द्र बारीक निवासी मुड़ापारा, यषवंत कुमार यादव निवासी चौराआमा, तरूण कुमार यादव निवासी कछार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. साथ ही घटना में उपयोग में लाई गई मारूती वैन सी.जी. 22-2699 एवं 3 नग मोबाईल को जब्त किया गया है.

जशपुरः जिले में नाइट बस ड्राइवर से लूट ((Robbery from bus driver in Jashpur) कांड में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट (Bus driver assault) कर रुपयों की लूट किए थे. कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम लमड़ांड़ केरजु चोक की घटना में बस जशपुर से दुर्ग जा रही थी.

लूट के मामले में पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मारुति ओमिनी कार सहित 3 मोबाइल फोन जब्त (mobile phone seized) किया है. यह पूरी कार्रवाई कांसाबेल थाना पुलिस की है.

कोरबा में ऑटो ड्राइवर्स के लिए ड्रेस कोड लागू, ऑटो और चालकों को पहचानने में होगी सहूलियत

बीच सड़क पर दिया था वारदात को अंजाम

SP विजय अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित अरमान खान निवासी सिंगीबहार नवीन बस में ड्राईवर का काम करता है. उसने शिकायत दर्ज कराई कि वह 9 सितम्बर 2021 की रात में बस में यात्रियों को लेकर जशपुर से दुर्ग के लिये रवाना हुआ. जैसे ही ग्राम कांसाबेल से आगे लमड़ांड़ केरजु चौक पास पहुंचा, रात के लगभग साढ़े 10 बजे बीच सड़क पर 2 पिकअप खड़ी थी. उक्त पिकअप में सवार लोगों ने 7 से 8 साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट की. जेब से 12, 200 रुपए लूट लिए.

SP ने बताया कि पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 आरोपी त्रिलोक सिदार निवासी कछार, कैलाश यादव मोंटी उर्फ निराकार यादव दोनों निवासी खरकट्टा को 10 सितम्बर को ही गिरफ्तार कर लिया था. मामले में फरार आरोपी बिरेन्द्र बारीक निवासी मुड़ापारा, यषवंत कुमार यादव निवासी चौराआमा, तरूण कुमार यादव निवासी कछार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. साथ ही घटना में उपयोग में लाई गई मारूती वैन सी.जी. 22-2699 एवं 3 नग मोबाईल को जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.