ETV Bharat / state

जशपुर: हॉकी और बॉल से मिलेगा जिंदगी का 'गोल'

जशपुर में हॉकी लीग का आयोजन किया गया है, ताकि महिला खिलाड़ी भी खेल जगत में आगे बढ़ें और मुकाम हासिल करें.

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 3:27 PM IST

हॉकी लीग

जशपुर: फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिलाओं के हौसले और उत्साह से भरी वो कहानी समाज के सामने रखी है, जो पुरुष प्रधान समाज के लिए एक आईना के तौर पर थी. ये कहानी महिलाओं को खेल जगत में पुरुषों से कम न समझने की सीख दे गई. एक ऐसी ही कहानी खेल के मैदान की ओर बढ़ रही बस्तर की आदिवासी महिला खिलाड़ियों की है, जो हॉकी स्टिक के सहारे अपनी जिंदगी के 'गोल' की ओर बढ़ रही हैं.

पैकेज

इन खिलाड़ियों को हौसला रील नहीं बल्कि एक रियल हीरो से मिला है. ये हीरो कोई और नहीं जिला प्रशासन है जिनकी एक अच्छी पहल ने आदिवासी युवतियों को आगे बढ़ने और जिंदगी में कुछ कर गुजरने का हौसला दिया है.

सॉकर लीग का आयोजन

ये कहानी आदिवासी बाहुल्य जिले जशपुर की है. यहां आदिवासी महिला खिलाड़ी और हॉकी के खेल को बढ़ावा देने के लिए जशपुर में सॉकर लीग का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के रणजीता स्टेडियम में खंड स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की गई है. आदिवासी खिलाड़ी खेल जगत में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन सही प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण वे सही स्थान पर पहुंच नहीं पा रहे हैं, जिसके वे काबिल हैं.

आदिवासी महिला खिलाड़ी और लड़कों के बीच मैच
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई है, जिसमें आदिवासी महिला खिलाड़ी और लड़कों के बीच मैच का आयोजन किया गया. मैच का पहला दिन बालिका वर्ग में जशपुर संकुल और बालक वर्ग में इचकेला संकुल और गम्हरिया संकुल के बीच खेला गया. इसमें गम्हरिया संकुल ने 3-0 से जीत हासिल की. इस मैच में जशपुर संकुल ने 1-0 से जीत दर्ज कर जिला स्तर पर स्थान बनाया है. विकासखंड स्तर पर विजयी रही टीम को जिला स्तर पर अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा.

आदिवासी बाहुल्य खिलाड़ियों को आगे लाने का उद्देश्य
जशपुर बीईओ एमजेडयू सिद्की ने बताया कि, 'आदिवासी बाहुल्य जिले के खिलाड़ियों को आगे लाने के उद्देश्य से इस खेल का आयोजन किया गया, ताकि जिले में हॉकी के क्षेत्र में प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके. उन्होंने बताया कि, 'पहले भी यहां से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा चुके हैं.

15 से 18 नवंबर तक आयोजन
आयोजन में ब्लॉक लेबल पर 14 टीमें सम्मलित होंगी, जिसमें बालक एवं बालिका की एक-एक टीम के साथ ओपन में एक टीम ओर मिक्स ओपन में एक टीमों का चयन किया जाएगा. खंड स्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता 15 से 18 नवंबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले जिला स्तरीय विजेता टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं उप-विजेता को 21 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

हॉकी लीग का आयोजन बस्तर खिलाड़ी महिलाओं को आगे लाने का अच्छा अवसर है. ये खिलाड़ी महिलाएं भी खेल मैदान में पुरुष खिलाड़ियों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं.

जशपुर: फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिलाओं के हौसले और उत्साह से भरी वो कहानी समाज के सामने रखी है, जो पुरुष प्रधान समाज के लिए एक आईना के तौर पर थी. ये कहानी महिलाओं को खेल जगत में पुरुषों से कम न समझने की सीख दे गई. एक ऐसी ही कहानी खेल के मैदान की ओर बढ़ रही बस्तर की आदिवासी महिला खिलाड़ियों की है, जो हॉकी स्टिक के सहारे अपनी जिंदगी के 'गोल' की ओर बढ़ रही हैं.

पैकेज

इन खिलाड़ियों को हौसला रील नहीं बल्कि एक रियल हीरो से मिला है. ये हीरो कोई और नहीं जिला प्रशासन है जिनकी एक अच्छी पहल ने आदिवासी युवतियों को आगे बढ़ने और जिंदगी में कुछ कर गुजरने का हौसला दिया है.

सॉकर लीग का आयोजन

ये कहानी आदिवासी बाहुल्य जिले जशपुर की है. यहां आदिवासी महिला खिलाड़ी और हॉकी के खेल को बढ़ावा देने के लिए जशपुर में सॉकर लीग का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के रणजीता स्टेडियम में खंड स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की गई है. आदिवासी खिलाड़ी खेल जगत में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन सही प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण वे सही स्थान पर पहुंच नहीं पा रहे हैं, जिसके वे काबिल हैं.

आदिवासी महिला खिलाड़ी और लड़कों के बीच मैच
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई है, जिसमें आदिवासी महिला खिलाड़ी और लड़कों के बीच मैच का आयोजन किया गया. मैच का पहला दिन बालिका वर्ग में जशपुर संकुल और बालक वर्ग में इचकेला संकुल और गम्हरिया संकुल के बीच खेला गया. इसमें गम्हरिया संकुल ने 3-0 से जीत हासिल की. इस मैच में जशपुर संकुल ने 1-0 से जीत दर्ज कर जिला स्तर पर स्थान बनाया है. विकासखंड स्तर पर विजयी रही टीम को जिला स्तर पर अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा.

आदिवासी बाहुल्य खिलाड़ियों को आगे लाने का उद्देश्य
जशपुर बीईओ एमजेडयू सिद्की ने बताया कि, 'आदिवासी बाहुल्य जिले के खिलाड़ियों को आगे लाने के उद्देश्य से इस खेल का आयोजन किया गया, ताकि जिले में हॉकी के क्षेत्र में प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके. उन्होंने बताया कि, 'पहले भी यहां से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा चुके हैं.

15 से 18 नवंबर तक आयोजन
आयोजन में ब्लॉक लेबल पर 14 टीमें सम्मलित होंगी, जिसमें बालक एवं बालिका की एक-एक टीम के साथ ओपन में एक टीम ओर मिक्स ओपन में एक टीमों का चयन किया जाएगा. खंड स्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता 15 से 18 नवंबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले जिला स्तरीय विजेता टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं उप-विजेता को 21 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

हॉकी लीग का आयोजन बस्तर खिलाड़ी महिलाओं को आगे लाने का अच्छा अवसर है. ये खिलाड़ी महिलाएं भी खेल मैदान में पुरुष खिलाड़ियों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं.

Intro:जशपुर आदिवासी बाहूल्य जिले में हॉकी के खेल को बढ़ावा देने के उदेश्य से जिला पर जिला प्रशासन द्वारा युवा उत्सव के माध्यम से जशपुर साॅकर लीग का आयोजन किया गया, इस आयोजन का मुख्य उदेश्य जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदन करना है।


Body:शहर के रणजीता स्टेडियम में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गाें में आयोजित की गई। जिसमें बालक एवं बालिका दो वर्गाें के टीमों के बीच मैच का आयोजन हुआ। मैच में बालिका वर्ग में जशपुर संकुल एवं बालक वर्ग में इचकेला संकुल एवं गम्हरिया संकुल के बीच खेला गया जिसमें गम्हरिया संकुल  ने 3-0 से जीत हासिल की। जिसके पश्चात् फाईनल मैच जशपुर संकुल एवं गम्हरिया के संकूल के बीच खेला गया। इस मैच में जशपुर संकुल ने 1-0 से जीत दर्ज कर जिला स्तर पर स्थान बनाया। विकासखंड स्तर पर विजयी रहे टीम को जिला स्तर पर अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा।
जशपुर बीईओ एम जेड यू सिद्धकी ने बताया कि आदिवासी बाहूल्य जिले के खिलाड़ियों को आगे लाने के उद्देश्य से आयोजन किया गया है जिले में हॉकी के क्षेत्र में प्रतिभाओ को सामने लाया जा सके, उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यहाँ से खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जोहर दिखा चुके है,उन्होंने बताया कि इस आयोजन में ब्लॉक लेबल पर 14 टीमें समिलित होंगी जिनमे में बालक एवं बालिका की एक एक टीम के साथ ओपन में एक टीम ओर मिक्स ओपन में एक टीमो का चयन होगा।

Conclusion:आप को बता दें हाॅकी लीग का आयोजन हाॅकी के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाना है। जशपुर हाॅकी लीग प्रतियोगिता  शालेय स्तरीय बालक एवं बालिका के अलावा ओपन केटेगरी में भी होगी। खंड स्तर पर यह आयोजन 15 से 18 नवम्बर तक की जाएगी।  हाॅकी स्पर्धा में प्रत्येक संकुल की टीम भाग लेगी। इस प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेता टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं विजेता का 21 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

बाइट एम जेड यू सिद्धकी (बीईओ जशपुर)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Nov 16, 2019, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.