जशपुर: जिले की तपकरा पुलिस ने ओडिशा से उत्तरप्रदेश तस्करी कर ले जाई जा रही गांजे की एक खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दो महिला तस्कर भी शामिल हैं.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
गांजा तस्करी मामले में तपकरा थाना प्रभारी किरणेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि तस्कर ओडिशा से गांजा की एक बड़ी खेप तस्करी करके लेकर आ रहे है. तस्करों को पकड़ने के लिए फरसाबहार-लवाकेरा तिराहे पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच की गई. इस दौरान ओडिशा की ओर से आ रही कार को जांच के लिए रोका गया.
गांजा के 67 पैकेट जब्त
कार की तलाशी लिए जाने पर गाड़ी में रखे गए गांजा के 67 पैकेट जब्त किए गए. मामले में पुलिस ने उमेश शर्मा, मुन्ना सिंह, असलम मियां, मुन्नी देवी और सीता देवी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के तमकुरोड थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा को ओडिशा से उत्तरप्रदेश के कुशीनगर ले जाया जा रहा था. जब्त किए गए गांजे की मात्रा लगभग 78 किलो बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़े: कवर्धाः 50 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि जिले से लगने वाले ओडिशा के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चल रहे इस काले धंधे का जाल उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक फैला हुआ है. ओडिशा, उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक गांजे की खेप को पहुंचाने के लिए जशपुर जिले की सड़कों का लंबे समय से इस्तेमाल होता आया है.